ओडिशा के कटक में एक निजी बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर (relationship manager) को 2.3 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में अरेस्ट किया गया है. आरोपी ने एक बुजुर्ग महिला के खाते से पैसे निकालने के लिए बैंकिंग डिटेल लेकर रजिस्टर्ड मोबाइल भी बदल दिया था, जिसकी वजह से महिला को ट्रांजेक्शन अलर्ट नहीं मिला.
एजेंसी के अनुसार, क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया कि आरोपी 39 वर्षीय खिरोद कुमार नायक कटक के बदामबाड़ी स्थित एक्सिस बैंक शाखा में रिलेशनशिप मैनेजर था. उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए यह ठगी की. नायक अक्सर महिला के घर जाकर उसके बैंकिंग लेनदेन में मदद करता था. खिरोद कुमार नायक ने महिला को अधिक लाभ के नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट शुरू करने का झांसा दिया. इसके बाद उसने महिला से कई बार हस्ताक्षर करवाए.
यह भी पढ़ें: UP: 190 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, देश-विदेश तक फैला नेटवर्क
महिला को इस ठगी का पता तब चला, जब बैंक की तरफ से महिला को जानकारी मिली कि उसके खाते से धनराशि सुमित्रा खुंटिया नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर की गई है. जांच के दौरान यह भी पता चला कि महिला के खाते से कुल 2.3 करोड़ रुपये निकाले गए थे. आरोपी ने महिला का मोबाइल नंबर भी बदल दिया था, ताकि उसे ट्रांजेक्शन की जानकारी न मिल सके.
महिला ने 29 नवंबर को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. जांच के बाद पुलिस ने नायक को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 32 एटीएम कार्ड, पांच पासबुक, 37 चेकबुक, दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए. क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया कि आरोपी ने इस धनराशि का बड़ा हिस्सा लगभग 1 करोड़ रुपये बीमा पॉलिसियों को खरीदने में खर्च कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र के तहत मामला दर्ज किया है.
aajtak.in