4 राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति, बनवारी लाल बने पंजाब के गवर्नर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को कई राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति और बदलाव के आदेश जारी कर दिए हैं. कुछ राज्यपालों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

Advertisement
राष्ट्रपति कोविंद ने इन नियुक्तियों का मंजूरी दे दी है. (फाइल फोटो-PTI) राष्ट्रपति कोविंद ने इन नियुक्तियों का मंजूरी दे दी है. (फाइल फोटो-PTI)

प्रमोद माधव

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • पंजाब-उत्तराखंड के राज्यपाल बदले
  • तमिलनाडु और नागालैंड में भी बदलाव

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को कई राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति और बदलाव के आदेश जारी कर दिए हैं. कुछ राज्यपालों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. साथ ही उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को नए राज्यपालों की नियुक्ति के आदेश दे दिए हैं. बनवारी लाल को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया है. अब तक उनके पास तमिलनाडु का प्रभार भी था, लेकिन अब बनवारी लाल पंजाब के ही राज्यपाल होंगे. उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है, उनकी जगह रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

Advertisement

वहीं, अब तक नागालैंड के गवर्नर रहे आरएन रवि को अब तमिलनाडु का राज्यपाल बनाया गया है. उनके अलावा असम के गवर्नर प्रोफेसर जगदीश मुखी को नागालैंड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement