कोलकाता कांड: आज हो सकता है मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट, टेक्निकल वजहों से टल गई थी जांच

मामले की जांच कर रही सीबीआई ने शनिवार को आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और पांच अन्य पर लाई डिटेक्टर टेस्ट किया और अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं का मामला भी दर्ज किया.

Advertisement
कोलकाता केस का मुख्य आरोपी संजय रॉय (File Photo) कोलकाता केस का मुख्य आरोपी संजय रॉय (File Photo)

मुनीष पांडे

  • कोलकाता,
  • 25 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर केस के मुख्य आरोपी संजय रॉय का आज सीबीआई पॉलीग्राफ टेस्ट करा सकती है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले तकनीकी दिक्कतों के कारण संजय का पॉलीग्राफ टेस्ट टाल दिया गया था.

मामले की जांच कर रही सीबीआई ने शनिवार को आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और पांच अन्य पर लाई डिटेक्टर टेस्ट किया और अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं का मामला भी दर्ज किया.

Advertisement

आज हो सकता है संजय का पॉलीग्राफ टेस्ट

एक अधिकारी ने बताया, 'घोष और पांच अन्य लोगों पर पॉलीग्राफ टेस्ट किए जा रहे हैं, जिनमें इंटर्न, डॉक्टर्स और संजय रॉय से जुड़ा एक व्यक्ति शामिल है. तकनीकी गड़बड़ियों के कारण संजय का टेस्ट शेड्यूल समय पर नहीं हो पाया. हम जल्द ही तय करेंगे कि यह टेस्ट कब करना है.' सीबीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि संजय पर टेस्ट रविवार को प्रेसीडेंसी करेक्शनल होम में हो सकता है, जहां वह वर्तमान में बंद है.

15 से अधिक लोगों से सीबीआई ने की पूछताछ

सूत्र ने कहा, पॉलीग्राफ टेस्ट में लगने वाले समय और सीमित उपकरणों के कारण, जो वर्तमान में सिर्फ दो ही उपलब्ध हैं, सभी सात लोगों के टेस्ट को पूरा करने में सीबीआई को कुछ और दिन लग सकते हैं. कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या मामले की जांच सीबीआई कर रही है. शनिवार को एजेंसी ने 10 पुलिस अधिकारियों और सिविक वॉलंटियर्स सहित 15 से अधिक लोगों से पूछताछ की.  

Advertisement

31 अगस्त तक बढ़ी धारा 163

कोलकाता पुलिस ने आरजी कर अस्पताल के पास निषेधाज्ञा (Prohibitory orders) 31 अगस्त तक बढ़ा दी है. यह आदेश पहली बार 18 अगस्त को जारी किया गया था जिसमें अस्पताल के आसपास पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने और सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 

कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि बीएनएसएस की धारा 163 (2) उत्तरी कोलकाता में बेलगछिया रोड-जेके मित्रा क्रॉसिंग से श्यामबाजार पांच-पॉइंट क्रॉसिंग के कुछ हिस्सों तक लगाई गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement