Love marriage से घरवाले इतने नाराज कि मौत के बाद कंधा देने तक नहीं आए, दो साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

मनेंद्रगढ़ जिले में मृतक युवक की अर्थी को कंधा देने परिवार का कोई भी सदस्य नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार किया. बताया जा रहा है कि ग्वालियर के रहने वाले निक्की वाल्मीकि और कोरबा की रहने वाली सविता ने अंतर्जातीय विवाह किया था. इससे नाराज होकर दोनों के परिजनों ने उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया था.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

महेंद्र नामदेव

  • मनेंद्रगढ़,
  • 25 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मृतक युवक की लाश को कंधा देने परिवार का कोई भी सदस्य नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार किया. प्रभारी सचिन सिंह ने मृत युवक के दो साल के मासूम बच्चे को गोद में लेकर मुखाग्नि दी. 

बताया जा रहा है कि ग्वालियर के रहने वाले निक्की वाल्मीकि और कोरबा की रहने वाली सविता ने अंतर्जातीय विवाह किया था. इससे नाराज होकर दोनों के परिजनों ने उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया था. दंपत्ति मनेंद्रगढ़ के बाद रायपुर में रहकर मजदूरी करने लगे थे. 

Advertisement

अंतिम संस्कार के लिए परिवार का कोई सदस्य नहीं आया

कुछ दिन से निक्की की तबीयत खराब चल रही थी. इसका असर उसके काम पर पढ़ रहा था. मालिक ने एक वाहन से पति-पत्नी को मनेंद्रगढ़ भेज दिया. मगर, रास्ते में ही निक्की की मौत हो गई.

फिर ड्राइवर ने निक्की की लाश के साथ उसकी पत्नी को बिलासपुर रतनपुर के पास सड़क किनारे उतार दिया. आस-पास के ग्रामीणों की मदद से किसी तरह सविता अपने पति का शव लेकर अस्पताल पहुंची. 

पुलिस की मदद से हुआ मृतक का अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम के बाद शव को एंबुलेंस के जरिए मृतक के शव को मनेंद्रगढ़ के लिए रवाना कर दिया. पति की लाश के साथ सविता खड़ी थी. तभी कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने उससे पूछताछ की. उसने बताया कि पति की मौत हो गई है और उसके पास शव का अंतिम संस्कार कराने की व्यवस्था नहीं है.

Advertisement

महिला ने बताया कि उसके पास एक रुपये भी नहीं हैं. पुलिसकर्मियों ने इस घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी. इसके बाद थाना प्रभारी सचिन सिंह मौके पर पहुंचे और महिला के पति का अंतिम संस्कार कराया. उन्होंने दो साल के बच्चे से मुखाग्नि दिलवाई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement