नशे के रूट पर पुलिस का प्रहार, मिजोरम के ट्रक से 5.64 लाख की हेरोइन बरामद

मिजोरम के चम्फाई जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 5.64 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की है. चर्च के पास खड़े ट्रक की तलाशी में हेल्पर सीट के नीचे 15 'हावंग' हेरोइन मिली. चालक को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस तस्करी नेटवर्क की जांच कर रही है.

Advertisement
ट्रक से 5.64 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त. (Representational image) ट्रक से 5.64 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त. (Representational image)

aajtak.in

  • चम्फाई ,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

मिजोरम के पूर्वी जिले चम्फाई (Champhai) में रविवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 5.64 लाख रुपये कीमत की हेरोइन जब्त की है. यह नशीला पदार्थ एक ट्रक से बरामद किया गया है, जिसे चर्च के पास खड़ा किया गया था. पुलिस ने मौके से 31 वर्षीय ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में हेरोइन छिपाई गई है. इसके बाद एक विशेष टीम ने चम्फाई नगर के एक चर्च के पास खड़े ट्रक की तलाशी ली. जांच के दौरान ट्रक के हेल्पर सीट के नीचे छुपाकर रखे गए 15 'हावंग' हेरोइन बरामद किए गए. 'हावंग' मिजोरम में हेरोइन का स्थानीय माप है, जिसमें एक हावंग करीब 13 से 15 ग्राम के बराबर होता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ड्रग्स खरीदने के लिए नहीं थे पैसे, महिला ने पिता की ही कार चुराकर बेच दी

इस हिसाब से कुल बरामद हेरोइन की मात्रा लगभग 195 से 225 ग्राम मानी जा रही है. जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराज्यीय बाजार में लगभग 5.64 लाख रुपये आंकी गई है. आरोपी चालक से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह इस हेरोइन को कहां से लेकर आया था और कहां सप्लाई करने वाला था.

साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है. चम्फाई जिला म्यांमार सीमा के पास स्थित है, जो अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी के लिए संवेदनशील इलाकों में से एक माना जाता है. इस क्षेत्र में हेरोइन और अन्य ड्रग्स की तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं. पुलिस ने बताया कि NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement