आदिवासियों के अपने घर का सपना होगा पूरा, PM मोदी ने जारी किए 540 करोड़, 1 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समुदाय को घर देने वाली योजना PM-JANMAN के लिए 540 करूड़ रुपए की पहली किश्त जारी कर दी है. पीएम ने इसके साथ ही लाभार्थियों से बात भी की. उन्होंने बताया कि किस तरह पीएम मोदी द्वारा चलाए जाने वाली योजना से समुदाय का जीवन बदल रहा है.

Advertisement
नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी ग्रामीण आवास योजना के तहत पहली किश्त जारी कर दी है. इसका लाभ एक लाख लोगों को मिलेगा. पीएम ने पहली किश्त के रूप में 540 करोड़ रुपए जारी किए हैं. आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने लाभार्थियों से बात भी की. जनजाति आदिवासी समुदाय को घर देने के लिए केंद्र सरकार PM-JANMAN या 'प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान' के रूप में योजना चला रही है, जिसके तहत समुदाय के जरूरतमंद लोगों को घर मुहैया कराया जाना है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत में लाभार्थियों ने सरकारी योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जाने वाले योजनाओं से लाभ के रूप में गैस कनेक्शन, बिजली, नल से जल और घर मिल रहे हैं. पीएम ने कहा, "हमारी सरकार की कोशिश है कि कोई भी उसकी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे."

पीएम मोदी ने जारी किए 540 करोड़ रुपए

PM-JANMAN को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया था. पहली किश्त के रूप में प्रधानमंत्री मोदी ने 540 करोड़ रुपए जारी किए. इस योजना के तहत खासतौर पर कमजोर जनजातीय समूहों को सुरक्षित घर, साफ पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराकर समुदाय की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार करना है.

Advertisement

पीएम जनमन के लिए केंद्र ने बनाया 24 हजार करोड़ का बजट

लगभग 24,000 करोड़ रुपए के बजट के साथ PM-JANMAN के तहत सरकार का लक्ष्य अपने नौ मंत्रालयों के माध्यम से 11 जरूरी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है. इस योजना के तहत स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, बिजली, सड़क और टेलीकम्युनिकेशन कनेक्टिविटी जैसी बुनियादी जरूरतों पर जोर दिया जाना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement