तेलंगाना में रंगा रेड्डी जिला 2 से 14 फरवरी तक 'Festival Of Equality' की मेजबानी करेगा. इस भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. वहीं कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञ 'वसुधैव कुटुम्बकम' से होगी. बताया जाता है कि इस अनुष्ठान में 1035 कुंड (अनुष्ठान अग्नि), 5000 वैदिक विद्वान और 1.5 लाख किलो शुद्ध देसी गाय का घी इस्तेमाल किया जाता है.
आगामी 5 फरवरी को पीएम मोदी पंचलोहा से बनी संत रामानुजाचार्य की 216 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. समानता का प्रचार प्रसार करने वाले संत रामानुजाचार्य का जन्म 1017 में वर्तमान तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में हुआ था.
Statue Of Equality के डिजायनर और प्लानर चिन्ना जियार स्वामी ने बताया कि यहां 108 मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में यह एक दिन में संभव नहीं है तो यह कार्यक्रम दो फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगा. जिसमें राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे. वहीं कई दिग्गज महात्माओं को भी निमंत्रण दिया गया है.
उन्होंने बताया कि 216 फुट की यह मूर्ति, बैठी हुई मुद्रा में होगी. जोकि तकरीबन 36 हाथियों और 108 कमल के पत्तों से घिरी होगी. मूर्ति के साथ त्रिदंडम (पवित्र ध्वज) भी रहेगा, जिसकी लंबाई 153 फीट है और वजन 60,000 किलोग्राम है.
प्रतिमा को तिरुपति, श्रीरंगम, द्वारका और बद्रीनाथ जैसे देश भर के 108 पवित्र मंदिरों की प्रतिकृतियों से भी घेरा गया है. 120 किलो सोने से बनी संत रामानुजाचार्य प्रतिमा की एक और प्रतिकृति भी दैनिक अनुष्ठानों के लिए नीचे की मंजिल पर स्थापित की गई है.
साइबराबाद पुलिस ने 5 फरवरी को मुचिन्तल, शमशाबाद में जीवा कैंपस में 'स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी' के अनावरण के लिए एक विस्तृत बंदोबस्त किया है. जानकारी के मुताबिक 13 दिवसीय यह आयोजन 2 फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगा. साइबराबाद आयुक्त स्टीफन रवींद्र ने कहा कि पुलिस कर्मियों का ध्यान बेहतर भीड़ और यातायात प्रबंधन पर होना चाहिए. सीपी ने कहा, "पुलिस कर्मियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर सावधानी बरतने का आदेश दिया गया है."
आशीष पांडेय