राष्ट्रीय सुरक्षा, एकता और आत्मविश्वास से भरा 2025... PM मोदी ने 'मन की बात' में गिनाईं देश की उपलब्धियां

28 दिसंबर 2025 की मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे साल की उपलब्धियों, राष्ट्रीय सुरक्षा, खेल, विज्ञान, संस्कृति और युवाओं की भागीदारी पर बात की. उन्होंने "ऑपरेशन सिंदूर" को देश के आत्मसम्मान का प्रतीक बताया और कहा कि भारत अब अपनी सुरक्षा को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करता. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में 2026 के लिए नए संकल्पों का आह्वान भी किया.

Advertisement
Pm मोदी ने 2025 के अपने आखिरी 'मन की बात' प्रोग्राम में कई अहम पहलुओं पर चर्चा की. Pm मोदी ने 2025 के अपने आखिरी 'मन की बात' प्रोग्राम में कई अहम पहलुओं पर चर्चा की.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

28 दिसंबर 2025 को प्रसारित मन की बात के 129वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को वर्ष 2025 की उपलब्धियों की याद दिलाई. उन्होंने सुरक्षा, खेल, विज्ञान, संस्कृति और युवाओं की भागीदारी जैसे विषयों पर विस्तार से बात करते हुए आने वाले वर्ष 2026 के लिए उम्मीद और आत्मविश्वास का संदेश दिया. 2025 में आज प्रधानमंत्री की मन की बात आखिरी प्रोग्राम था.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात की शुरुआत देशवासियों का अभिवादन किया और कहा कि 2025 की कई यादें उनके मन में हैं, जिन पर हर भारतीय को गर्व है. उनके शब्दों में, "2025 ने हमें ऐसे कई पल दिए, जिन पर हर भारतीय को गर्व हुआ."

यह भी पढ़ें: 'बच्चों और युवाओं में इसके प्रति...', देखें तमिल पर 'मन की बात' में क्या बोले PM मोदी?

राष्ट्रीय सुरक्षा पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "इस साल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक बन गया. दुनिया ने साफ देखा कि आज का भारत अपनी सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं करता." उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान देशभर में मातृभूमि के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना देखने को मिली.

प्रधानमंत्री ने संस्कृति और राष्ट्रभक्ति का जिक्र करते हुए कहा, "वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर देशवासियों ने जिस उत्साह से भाग लिया, वह अपने आप में प्रेरणादायक था." उन्होंने बताया कि लोगों ने अपने संदेश और सुझाव साझा किए.

Advertisement

खेल जगत की उपलब्धियों पर पीएम मोदी ने कहा, "2025 खेलों के लिहाज से भी यादगार रहा." उन्होंने पुरुष क्रिकेट टीम की चैंपियंस ट्रॉफी जीत, महिला क्रिकेट टीम की पहली विश्व कप जीत और महिला ब्लाइंड टी20 विश्व कप में भारत की बेटियों की सफलता का जिक्र किया.

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने 'मन की बात' में किया वोकल फॉर लोकल से लेकर काशी-तमिल संगमम तक का जिक्र

विज्ञान और अंतरिक्ष पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "शुभांशु शुक्ला का अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचना देश के लिए गर्व का क्षण है." पर्यावरण संरक्षण पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि भारत में चीतों की संख्या 30 से अधिक हो गई है.

युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "मेरे युवा मित्रों की जिज्ञासा का समाधान ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ है." उन्होंने युवाओं से इनोवेशन, स्टार्टअप और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया.

कार्यक्रम के आखिर में प्रधानमंत्री ने कहा, "आज हम गर्व से कह सकते हैं कि 2025 ने भारत को और अधिक आत्मविश्वास दिया है." उन्होंने विश्वास जताया कि देश 2026 में नए संकल्पों और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement