प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेमेंटो की नीलामी का गुरुवार को आखिरी दिन रहा. कुल 1348 उपहार नीलामी के लिए रखे गए थे. इससे जमा राशि को प्रधानमंत्री नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत गंगा की सफाई के लिए दिया जाएगा. ये तीसरा मौका है जब पीएम मोदी को मिले स्मृति चिन्ह की बोली लगाई गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार के तौर पर मिले मेमेंटोज की नीलामी में सबसे ज्यादा डिमांड भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा के जैवलिन की है. इसका बेस प्राइस 1 करोड़ रखा गया. नीरज चोपड़ा की ओर से पीएम मोदी को दी गई जैवलिन के लिए सबसे अधिक 1.5 करोड़ रुपए की बोली लगी. सात अक्टूबर बोली लगाने की आखिरी तारीख थी. सबसे ज्यादा डिमांड में नीरज चोपड़ा के जैवलिन के साथ 200 रुपये की कीमत वाला छोटा सा हाथी रहा जो बोली लगाने वाले लोगों को काफी पसंद आया.
नीरज चोपड़ा ने जिस जैवलिन से इतिहास रचा और अब सबसे ज्यादा रकम की बोली इसी जैवलिन पर लगी जिसे उन्होंने पीएम मोदी को स्मृति चिह्न/ उपहार के तौर पर दिया था.इसके अलावा सुमित अंतिल का जैवलिन, पैरालंपिक खिलाड़ियों का ऑटोग्राफ अंगवस्त्र, पैरालंपिक खिलाड़ी कृष्णा नागर का बैडमिंटन और पीवी संधू की तरफ से पीएम मोदी को मिला रैकेट और किट बैग भी बोली में सबसे आगे हैं.
नीरज चोपड़ा के जैवलिन के अलावा भवानी देवी की ऑटोग्राफ वाली फेंस की 1.25 करोड़ रुपए की बोली लगी है तो सुमित अंतिल के जैवलिन के लिए एक खरीदार 1.2 करोड़ रुपए देने को तैयार हुआ. टोक्यो 2020 के पैरालंपिक खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाले अंगवस्त्र की कीमत 1 करोड़ रुपए लगी है. लवलीना बोरगोहेन के बॉक्सिंग गल्व्स की कीमत 91 लाख रुपए लगाई गई है.
NGMA के महानिदेशक अद्वैत गणनायक ने बताया कि यहां हर चीज की अपनी डिमांड है यहां 200 रुपये से 1 करोड़ तक बोली लगाने के लिए स्मृति चिन्ह है. इस कलेक्शन में आपको हर तरह से नायाब चीजें नजर आएगी. पीएम मोदी के मेमेंटो में सबसे ज़्यादा डिमांड में भगवान राम परिवार है जिसे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को दिया था और शूटर मनीष नारवाल की टी-शर्ट है, जिसपर अब तक 55 से ज्यादा लोगों ने बोली लगाई है.
इन मेमेंटो में सबसे कम बेस प्राइस 200 रुपये का हाथी की आकृति है. इससे पहले दो बार प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की नीलामी हो चुकी है जिसमें पहली बार करीब 1500 और दूसरी बार 2772 आइटम्स थे.
वरुण सिन्हा