प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे. यह फेस्टिवल 16 जनवरी तक चलेगा. नेशनल यूथ फेस्टिवल के 26वें संस्करण का आयोजन केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय कर्नाटक सरकार के सहयोग से कर रहा है.
राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाशाली युवाओं को एक बेहतर प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के उद्देश्य से हर साल इस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. अधिकारियों के मुताबिक, यह फेस्टिवल देशभर के सभी हिस्सों की विविध संस्कृतियों को एक प्लेटफॉर्म पर लेकर आता है और सभी को एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सूत्र में पिरोता है.
इस पांच दिवसीय फेस्टिवल की थीम विकसित युवा-विकसित भारत है. फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में 30,000 से अधिक युवा हिस्सा ले सकते हैं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का कहना है कि 28 राज्यों और आठ केंद्रशासित प्रदेशों के युवा प्रतिनिधि अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए यूथ फेस्टिवल में शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि इन सभी पांचों दिन सांस्कृतिक और खेल गतिविधियां होंगी. यह पहली बार है कि उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र में नेशनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि हालांकि, इस दौरान पीएम मोदी का कोई रोड शो नहीं होगा. हवाईअड्डे से लेकर वेन्यू तक सड़क के दोनों ओर लोगों को खड़ा रहने की मंजूरी दी गई है.
aajtak.in