PM Modi Multi State Visit: पीएम मोदी का बिहार, मध्य प्रदेश और असम दौरा, कई विकास योजनाओं की देंगे सौगात

pm modi visit bihar, mp assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से तीन दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश, बिहार और असम जाएंगे, जहां वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान वे भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेंगे.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- फाइल फोटो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से तीन दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश, बिहार और असम जाएंगे, जहां वे कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान वे भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे और भागलपुर में किसानों को पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे.

बागेश्वर धाम जाएंगे PM मोदी
रविवार को पीएम मोदी मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे. सोमवार को वे भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे. इस समिट में फार्मा, मेडिकल डिवाइसेस, ट्रांसपोर्ट, लॉजिस्टिक्स, उद्योग, पर्यटन और लघु-मध्यम उद्योगों (MSME) से जुड़े कई सत्र होंगे.

Advertisement

पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे
सोमवार को पीएम मोदी भागलपुर में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिससे देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को 21,500 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी. इसके अलावा, वे बिहार में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

बिहार में पीएम मोदी 10,000वें किसान उत्पादक संगठन (FPO) के गठन का भी जश्न मनाएंगे. सरकार का लक्ष्य किसानों को एकजुट कर उनके उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग सुनिश्चित करना है. साथ ही, वे मोतीहारी में स्वदेशी नस्लों के लिए उत्कृष्टता केंद्र और बरौनी में दुग्ध उत्पाद संयंत्र का भी शुभारंभ करेंगे.

असम में सांस्कृतिक और औद्योगिक विकास पर जोर
सोमवार शाम को पीएम मोदी असम में ‘झूमर बिनंदिनी’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह असम की चाय जनजाति और अनुसूचित जनजातियों का पारंपरिक नृत्य है, जिसमें 8,000 से अधिक कलाकार भाग लेंगे. यह कार्यक्रम असम में चाय उद्योग और औद्योगिकीकरण के 200 वर्ष पूरे होने का प्रतीक होगा.

Advertisement

मंगलवार को वे गुवाहाटी में ‘एडवांटेज असम 2.0 इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट’ का उद्घाटन करेंगे. इस समिट में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सात मंत्री स्तरीय सत्र और 14 विषयगत सत्र होंगे. इसमें असम के औद्योगिक विकास, वैश्विक व्यापार साझेदारियों और एमएसएमई क्षेत्र की संभावनाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक विशाल प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें 240 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे. प्रधानमंत्री का यह दौरा देश में निवेश, किसानों के कल्याण और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement