पूजा, प्रार्थना फिर सेंगोल की स्थापना... जानिए नए संसद भवन के उद्घाटन का पूरा शेड्यूल

पीएम मोदी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. यह उद्घाटन वैदिक, रीति-रिवाजों के साथ किया जाएगा. उद्घाटन से एक दिन पहले शनिवार को पीएम मोदी ने अधीनम महंत से मुलाकात की और उनके आशीर्वाद को अपना सौभाग्य बताया. पीएम मोदी रविवार को 101वीं मन की बात भी करने वाले हैं.

Advertisement
पीएम मोदी 28 मई को करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन (फाइल फोटो) पीएम मोदी 28 मई को करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं. उद्घाटन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए इसे पारंपरिक वैदिक रीति रिवाजों के अनुसार संपन्न किया जाएगा. उद्घाटन समारोह हवन और पूजा के साथ शुरू होगा. इसके बाद पीएम मोदी लोकसभा कक्ष में औपचारिक उद्घाटन करेंगे. यहां शैव संप्रदाय के महायाजक पीएम मोदी को राजदंड सेंगोल सौंपेंगे. सेंगोल को नए संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया जाएगा. पीएम मोदी कह चुके हैं कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा.  

Advertisement

शनिवार को की अधीनम महंतों से मुलाकात
इससे पहले शनिवार को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर शनिवार को अधीनम महंत पहुंचे थे. पीएम मोदी ने इनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 'आज मेरे निवास स्थान पर आप सभी के चरण पड़े हैं, ये मेरे लिए सौभाग्य का विषय है. मुझे इस बात की भी बहुत खुशी है कि कल नए संसद भवन के लोकार्पण के समय आप सभी वहां आकर आशीर्वाद देने वाले हैं.'

सुबह सवा सात बजे से शुरू होगा उद्घाटन कार्यक्रम
रविवार को उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम सुबह सूर्योदय के कुछ देर बाद से ही शुरू हो जाएगा. सुबह सवा सात बजे पीएम मोदी यहां पहुंचेंगे. साढ़े सात बजे पांडाल में पूजन शुरू होगा, जिसका विधान एक घंटे तक चलेगा. फिर सभी लोकसभा चैंबर की ओर जाएंगे और यहां प्रवेश के बाद 9 बजे तक चैंबर में कार्यक्रम चलेगा. यहां लॉबी में प्रार्थना सभा होगी और फिर इसके बाद पीएम मोदी परिसर से निकलेंगे. इसके बाद उद्घाटन का दूसरा चरण सुबह 11 बजे से शुरू होगा. इस समारोह में क्या-क्या होने वाला है, जानिए पूरी डिटेल

Advertisement

संसद भवन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन

टेंटेटिव शेड्यूल - पहला इवेंट - पूजा समारोह

सुबह 7.15 बजे: मुख्य द्वार से पीएम मोदी का प्रवेश (विजय चौक की ओर से)
सुबह 7.30 बजे: पूजा पंडाल (महात्मा गांधी प्रतिमा के पास स्थित) में शुरू होगी. 

प्रातः 8.30: पूजा समाप्त
सुबह 8.30 बजे: एलएससी (लोक सभा चैंबर) की ओर मूवमेंट
सुबह 8.35 बजे: लोकसभा चैंबर में प्रवेश

सुबह 8.35 से सुबह 9.00 बजे: लोकसभा चैंबर के अंदर कार्यक्रम

सुबह 9.00 बजे से सुबह 9:30 बजे: लॉबी में प्रार्थना सभा

सुबह 9.30 बजे:  पीएम परिसर से निकलेंगे

टेंटेटिव शेड्यूल- दूसरा इवेंट - उद्घाटन

सुबह 11.30 AM: अतिथियों का आगमन
दोपहर 12.00 बजे: मुख्य अतिथियों का आगमन
दोपहर 12.00 बजे: मंच पर गणमान्य लोग
दोपहर 12.07 बजे: राष्ट्रगान

दोपहर 12.10 बजे: स्वागत भाषण (माननीय उपसभापति, राज्यसभा)

दोपहर 12.17 बजे: एक के बाद एक दो फिल्मों की स्क्रीनिंग

दोपहर 12:29 बजे: उपराष्ट्रपति का संदेश 

दोपहर 12:33 बजे:  राष्ट्रपति का संदेश

दोपहर 12.38 बजे- राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष का संबोधन

दोपहर 01.05 बजे- पीएम मोदी जारी करेंगे सिक्का व स्टांप का होगा विमोचन

दोपहर 01.10 बजे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

धन्यवाद प्रस्ताव महासचिव लोक सभा 

पीएम मोदी करेंगे 101वीं मन की बात
पीएम मोदी रविवार को 101वीं मन की बात भी करने वाले हैं. नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम शामिल होने के साथ बीजेपी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्य पीएम मोदी के मन की बात का 101 एपिसोड पार्लियामेंट की लाइब्रेरी बिल्डिंग जीएम बालयोगी ऑडिटोरियम में सुनेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement