अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 'राम आएंगे' गाकर इंटरनेट पर तहलका मचाने वाली जर्मन सिंगर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की है. पीएम मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम में भी इस सिंगर का जिक्र कर चुके हैं. तमिलनाडु के पल्लादम में मुलाकात के दौरान जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन (Cassandra Mae Spittmann) ने प्रधानमंत्री को भजन भी गाकर सुनाया. वहीं पीएम मोदी भी इस दौरान भजन को आनंद लेते नजर आए. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कैसेंड्रा भजन गा रही हैं और पीएम मोदी उसका आनंद लेते दिख रहे हैं. यहां देखें वीडियो-
पीएम मोदी ने पिछले साल की थी तारीफ
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2023 में अपने कार्यक्रम मन की बात में 21 साल की जर्मन सिंगर कैसेंड्रा का जिक्र किया था. वे आंखों से देख नहीं सकती हैं. कैसेंड्रा ने पिछले दिनों 'जगत जाना पालम' और 'शिव पंचाक्षर स्त्रोतम' का गायन भी किया था. इसी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने जर्मन सिंग की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, "इतनी सुरीली आवाज… और हर शब्द भावनाओं को दर्शाता है. हम ईश्वर के प्रति उनके लगाव को भी महसूस कर सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह आवाज जर्मनी की एक बेटी की है."
कैसंड्रा ने शेयर किया था वीडियो भजन का वीडियो
बता दें कि कैसंड्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर वह वायरल हो गईं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, 'मैं 22 तारीख (जनवरी) से पहले समय पर पहुंचना चाहती थी, इसलिए मुझे उम्मीद है कि आप सभी को मेरा संस्करण पसंद आएगा." कैसेंड्रा की राम आएंगे भजन प्रस्तुति को लाखों लोग देख चुके हैं.
aajtak.in