PM Kisan Yojana: करोड़ों किसानों के खाते में आए 2000 रुपये, आपके पास नहीं आया मैसेज तो ऐसे चेक करें स्टेटस

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी कर दी गई है. देश के करोड़ों किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की राशि भेज दी गई है. अगर आप भी पीएम किसान की 12वीं का इंतजार कर रहे हैं और आपके पास बैंक अकाउंट में राशि जमा होने का मैसेज नहीं आया है तो लाभार्थी लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं.

Advertisement
PM Kisan Yojana 12th Installment Released PM Kisan Yojana 12th Installment Released

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

PM Kisan Yojana 12th Installment Released: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी कर दी है. देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की राशि पहुंच गई है. अगर आप भी पीएम किसान योजना के पैसों का इंतजार कर रहे हैं और आपके फोन पर अकाउंट में राशि जमा होने का मैसेज नहीं आया है तो लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं. लाभार्थी लिस्ट में नाम होने के बाद बैंक अकाउंट में राशि नहीं पहुंचने पर पीएम किसान योजना के जिम्मेदार अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement

खाते में नहीं पहुंची 12वीं किस्त अब क्या करें?

12वीं किस्त खाते में नहीं पहुंचने पर आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर आप अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं. इसके बाद आपकी समस्या का निपटारा किया जाएगा. 

लाभार्थी सूची में चेक करें अपना नाम

आप पीएम किसान योजना के योग्य हैं और आपके खाते में 2 हजार रुपये की राशि नहीं पहुंची है तो आप इस योजना की ऑफशियल वेबसाइट पर विजिट कर अपना नाम लाभार्थी सूची में चेक कर लें. इस दौरान आवेदन करते समय इस योजना के लिए भरी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक देखें, कहीं आधार कार्ड या बैंक अकाउंट नंबर की गलती से आपकी 12वीं किस्त अटक तो नहीं गई.

Advertisement

लिस्ट में से चेक करें अपना नाम

>पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
>अब होम पेज पर राइट साइड में 'Farmers Corner' सेक्शन पर क्लिक करें.
>फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में 'Beneficiary Status' विकल्प पर क्लिक करें.
>अब पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनें.
>डिटेल भरने के बाद 'Get Data' पर क्लिक करें.
>अब आपको स्क्रीन पर अपना स्टेटस दिखाई दे जाएगा.

बता दें कि पीएम मोदी ने आज, 17 अक्टूबर को 2 हजार रुपये राशि जारी करने के अलावा पीएम किसान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन भी किया. इस सम्मेलन में 13 हजार से ज्यादा किसानों और 5 सौ कृषि स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया. इसके अलावा पीएम मोदी ने  600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत भी की. इसके  इसके तहत उर्वरक की खुदरा दुकानों को चरणबद्ध तरीके से प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों में बदल दिया जाएगा. वहीं,  प्रधानमंत्री इस दौरान  भारतीय जन उर्वरक परियोजना की भी शुरुआत की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement