हरियाणा के मंत्री सुभाष सुधा का एक पायलट वाहन शनिवार को यहां पलट गया. इस हादसे में एक पुलिस कमांडो घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने कहा कि हरियाणा के मंत्री सुभाष सुधा का एक पायलट वाहन शनिवार को यहां पलट गया, जिससे एक पुलिस कमांडो घायल हो गया. उन्होंने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब मंत्री चंडीगढ़ से महेंद्रगढ़ जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि पेहोवा से सात किलोमीटर दूर एक एक्सप्रेस हाईवे पर पायलट वाहन पलट गया.
पुलिस के अनुसार इसका एक टायर फटने और एक्सल टूटने के बाद यह पलट गया. घायल कमांडो को पहले पिहोवा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसे कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि उसका एक हाथ टूट गया है.
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब मंत्री चंडीगढ़ से महेंद्रगढ़ जा रहे थे.पायलट वाहन पिहोवा से सात किलोमीटर दूर एक्सप्रेस हाईवे पर पलट गया. यह हादसा एक टायर फटने और इसका एक्सल टूटने के कारण हुई. घायल कमांडो को पहले पिहोवा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि कमांडो के एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया है.
राज्यमंत्री सुभाष सुधा की ओर से बताया गया है कि वे शनिवार को अपने काफिले के साथ चंडीगढ़ से महेंद्रगढ़ जा रहे थे.महेंद्रगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम था, जिसमें उन्हें शामिल होना था, जैसे ही उनका काफिला एनएच 152 डी पर पहुंचा तो उनके काफिले ने शामिल एस्कार्ट गाड़ी का अगला टायर फट गया और एक्सएल टूट गया. इस हादसे की तस्वीरें भी सामने आई है. इसमें एक गाड़ी सड़क किनारे पलटी दिख रही है और क्षतिग्रस्त है.
aajtak.in