यूक्रेन से लौट रहे स्टूडेंट्स की अधूरी शिक्षा पूरी कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

Russia-Ukraine War: भारत के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन ने मिल पाने की वजह से हजारों छात्र विदेश में डॉक्टरी की पढ़ाई करने जाते हैं. दावा है कि तकरीबन 20000 छात्र-छात्राएं यूक्रेन में एमबीबीएस कर रहे थे.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर. (फाइल फोटो) सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर. (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST
  • यूक्रेन में करीब 20 हजार से ज्यादा भारतीय बच्चे थे
  • सभी को युद्ध के चलते भारत लौटना पड़ रहा है

यूक्रेन से लौट रहे MBBS स्टूडेंट्स के लिए देश के मेडिकल कॉलेजों में उनकी पढ़ाई पूरी करवाने की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई है. सुप्रीम कोर्ट के वकील अनूप अवस्थी ने यह अर्जी दायर की है. पार्थवी आहूजा और प्राप्ति सिंह की इस जनहित याचिका में केंद्र सरकार के स्वास्थ्य, शिक्षा, विदेश मंत्रालय, यूजीसी और सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों सहित 43 पक्षकार बनाए हैं.

Advertisement

याचिका में कहा गया है कि रूस और यूक्रेन युद्ध और इसके असर की असाधारण परिस्थिति के मद्देनजर सरकार मौजूदा नियमों में संशोधन का बीच का रास्ता निकाले, ताकि इन छात्रों का भविष्य अंधकारमय होने से बच जाए. उनका अधूरा कोर्स हमारे देश के मेडिकल कॉलेजों में पूरा करने का इंतजाम करने का आदेश केंद्र और राज्य सरकारों को दिया जाए. क्योंकि ये छात्र भी हमारे ही देश का भविष्य हैं. देश के बेटे-बेटी और भाई-बहन हैं.

इस आपातकालीन स्थिति में छात्रों की अधूरी मेडिकल शिक्षा पूरी करने के लिए एक बार के लिए दाखिला और डिग्री दिए जाने तक के नियमों में संशोधन किए जाएं. इसमें कहा गया है कि छात्रों के दावे की सत्यता परखने के लिए यूक्रेन में उनके संस्थानों से तालमेल किया जाए और इधर सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेज से भी बातचीत कर एक बार के लिए उनमें कुछ सीटें बढ़ाने का प्रावधान किया जाए. 

Advertisement

मालूम हो कि 24 फरवरी से रूसी हमलों के बाद यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को मजबूरन स्वदेश वापस लौटना पड़ा है. इसके चलते उनकी डॉक्टरी की डिग्री अब अधर में लटक गई है.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement