लोकसभा में फेंके गए कलर स्प्रे की जांच तेज, अब तक सामने आईं ये बातें

Lok Sabha security breach: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में बवाल हो गया. बुधवार को वहां स्प्रे अटैक हुआ. इस मामले में चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है.

Advertisement
संसद के अंदर और बाहर हुआ कलर स्प्रे अटैक संसद के अंदर और बाहर हुआ कलर स्प्रे अटैक

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

देश की संसद पर 22 साल पहले हुए हमले की तारीख पर ही एक बार फिर लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था तार-तार पाई गई. दोपहर में दो लोग लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर सांसदों के बीच कूद गए और नारेबाजी करने लगे. सांसदों की तरफ मेज पर फांदते हुए दौड़ने लगे और जूते में छिपाकर लाए गए कलर स्मोक से वहां धुआं धुआं कर दिया. इतना ही नहीं संसद के बाहर भी इनके दो साथियों ने ऐसा ही किया.

Advertisement

इस घटना के बाद ढेरों सवाल उठ रहे हैं. एक बड़ा सवाल ये भी है कि जिस स्प्रे का इस्तेमाल किया गया वह क्या था? क्या उसमें कुछ संदिग्ध गैस आदि थी?

अब सूत्रों से जानकारी मिली है कि संसद भवन के अंदर और बाहर जिस स्प्रे का इस्तेमाल किया गया वह केमिकल युक्त या विस्फोटक नहीं है. प्राथमिक परीक्षण में ये बात सामने आई है कि ये एक कलर स्प्रे है. आमतौर पर इस स्प्रे का इस्तेमाल उत्सव के दौरान होता है.

संसद भवन के अंदर और संसद भवन के बाहर जिस स्प्रे का इस्तेमाल किया गया उन दोनों का कंपोजिशन यानि कंपोनेंट मिश्रण एक ही हैं.

पता चला है कि स्प्रे को संसद भवन के अंदर पब्लिक विजिटर एंट्री गेट से लेकर जाया गया था. इस मामले के सामने के बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसियों ने संसद भवन परिसर के भीतर एक महत्वपूर्ण सुरक्षा ड्रिल किया, जिससे ये सुनिश्चित किया गया कि आगे इससे कोई और खतरा तो नहीं है. इस स्प्रे के सैंपल को फोरेंसिक टीम के पास जांच के लिए भेजा गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement