मॉनसून सत्र के दौरान बिहार एसआईआर पर गतिरोध जारी है. चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सदस्यों ने संसद भवन परिसर में प्रोटेस्ट किया. इसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुईं. संसद की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में भी विपक्षी गोलबंदी देखने को मिली. विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही नहीं चल सकी.
विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही भी दिनभर के लिए स्थगित हो गई है.
राज्यसभा में हंगामे और नारेबाजी के बीच कार्यवाही जारी है. उच्च सदन में समुद्र द्वारा माल वहन विधेयक पर चर्चा शुरू हो गई है. वाईएसआरसीपी के सांसद अयोध्या रामी रेड्डी आला इस बिल पर अपनी बात रख रहे हैं.
लोकसभा में हंगामा जारी है. विपक्षी सदस्य वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं. हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही चल रही है. कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि गोवा विधानसभा में अनुसूचित जनजाति को आरक्षण देने वाले बिल का उल्लेख करते हुए विपक्ष से सदन चलने देने की अपील की. इसका कोई असर नहीं हुआ और हंगामा जारी रहा. आसन से कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने कहा कि आप नहीं चाहते कि देश के अनुसूचित जातियों के हित पर सभा में चर्चा हो.
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. लोकसभा में आसन पर कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी और राज्यसभा में भुवनेश्वर कालिता आए हैं. दोनों सदनों में विपक्षी सदस्य एसआईआर वापस लेने की मांग करते हुए हंगामा कर रहे हैं.
राज्यसभा में छह सदस्यों का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है. इन सदस्यों के योगदान को हर पार्टी के फ्लोर लीडर्स ने अपने-अपने तरीके से याद किया, सराहा. फेयरवेल के बाद उपसभापति जगदीप धनखड़ ने जैसे ही प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की, विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 2 बजे ततक स्थगित कर दी गई.
रामदास अठावले ने कहा कि इन छह में से एक अंबुमणि रामदास से हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं. डीएमके भी हमारे साथ थी. वाइको जी का बहुत ही हूं फिदा, मैं नहीं देना चाहता हूं उनको विदा. वाइको जी आ सकते हैं, अगर वे हमारे साथ आएं तो फिर से आ सकते हैं. 1998 में जब वे पहली बार चुनकर आए थे, तब मैं भी चुनकर आया था. मेरे उनसे बहुत अच्छे संबंध थे. कौन आएगा, नहीं मालूम है लेकिन कौन जाएगा, ये मालूम है. आप अपने राज्य में जाकर वहां भी आवाज उठाते रहो, यही कामना करता हूं.
समाजवादी पार्टी के प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि जो भी सदन में चुनकर आता है, वह चाहे किसी दल का हो. उसका धर्म होता है कि अपने क्षेत्र की, लोगों की समस्याओं को सदन में उठाए. सभी को शुभकामनाएं देते हुए यह जरूर कहूंगा कि वाइको साहब की आवाज बुलंद आवाज है, उसे हम जरूर मिस करेंगे. राजनीति में कोई रिटायर नहीं होता. ये ऐसे लोग हैं, जो जनता से जुड़े रहते हैं. ये रिटायर नहीं होंगे.
राज्यसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता संजय कुमार झा ने कहा कि अब्दुल्ला जी से मेरा ज्यादा इंटरैक्शन रहा है. तमिल और मछुआरों की समस्याओं को लेकर जितनी मजबूती से वाइको जी रखते थे, वह सीखने का विषय रहा है. आरजेडी के प्रोफेसर मनोज कुमार झा ने कहा कि ये क्षण मेरे लिए विश्वविद्यालय में भी सही नहीं हुआ करता था कि किसी का फेयरवेल हो. इस सीट पर कल से कोई दूसरा बैठेगा, लेकिन वह दूसरा व्यक्ति वाइको नहीं होगा. हम सब अलग-अलग विचारधारा के लोग हैं, लेकिन कुछ चीजें हमें जोड़ती हैं. बहुत कुछ सीखा है, एक रिश्ता रहा है. संसदीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती यही है कि पक्ष और विपक्ष मिलकर संसद बनती है. वाइको जी जब बोल रहे थे, दल की दीवार नहीं देखी. पक्ष और विपक्ष में शत्रुता नहीं होनी चाहिए. भाषाओं के बीच दीवार तो वह पैदा करते हैं, जिन्हें भाषा का भाव नहीं पता.
आम आदमी पार्टी के फ्लोर लीडर संजय सिंह ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे बीच भाषा का रिश्ता नहीं है, जज्बात का रिश्ता है. हम विपक्ष में हैं, इसलिए नारे का रिश्ता है. उन्होंने कहा कि इस सदन में अब्दुल्ला की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए, जो अपनी फेयरवेल स्पीच में कह रहे थे कि हमारे इलाके में एक मंदिर है, वहां रेलवे स्टेशन होना चाहिए. यही भारत का दर्शन है. कांग्रेस के डिप्टी फ्लोर लीडर प्रमोद तिवारी ने कहा कि सभी साथियों ने मजबूती से विषय उठाए हैं, इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.
जेपी नड्डा ने छह सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह हाउस निरंतरता में चलता है. इसलिए नए साथी आते हैं, कार्यकाल पूरा होने पर जाते भी हैं. प्रजातंत्र में चर्चा के दौरान वाद-विवाद होता है. हम डिसएग्री करते हैं, इसे हम एग्री करते हैं. इन सदस्यों ने चर्चा के दौरान जो विषय उठाए हैं, उससे हाउस रिच हुआ है और डिबेट का स्तर ऊंचा उठा है. कालअवधि पूरे होने से काम करने की अवधि पूरी नहीं हो जाती. हाउस के भीतर और बाहर, वाइको साहब के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा. चार बार इस सदन के सदस्य रहे, समाज के लिए लड़ते रहे. आज हम सबको पता चला कि जीवन के पांच साल उन्होंने जेल में गुजारे हैं. कल भी वह मछुआरों से संबंधित विषय जोर-जोर से उठा रहे थे. आज भी फेयरवेल स्पीच से लगा नहीं कि ऐसा कुछ उनके मन में है. डीएमके के फ्लोर लीडर तिरुचि शिवा ने भी अपनी पार्टी के सभी सदस्यों के योगदान की तारीफ की, उसे सराहा.
एम मोहम्मद अली, एम संमुगम, वाइको, पी विल्सन, अंबुमणि रामदास, एन चंद्रशेखरन, तमिलनाडु के छह सदस्य रिटायर हो रहे हैं. इनमें पी विल्सन फिर से निर्वाचित हो गए हैं. उपसभापति हरिवंश ने आज रिटायर हो रहे इन सभी सदस्यों को सदन में विदाई दी, शुभकामनाएं दी.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही उपसभापति हरिवंश ने सदन के मनोनीत सदस्य उज्ज्वल निकम को सदस्यता की शपथ दिलाई. उज्ज्वल निकम ने मराठी में शपथ ली.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सात मिनट के भीतर ही 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. स्पीकर ओम बिरला ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपनी सीट पर जाने और प्रश्नकाल चलने देने की अपील की. विपक्षी सदस्यों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया है. लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपनी चेयर पर जाने की अपील करते हुए कहा कि आप देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल के सदस्य हो, जिसका इस सदन में बहुत बड़ा योगदान रहा है. आप ऐसा आचरण करोगे, तो क्या संदेश जाएगा. स्पीकर ओम बिरला ने केसी वेणुगोपाल का नाम लेकर कहा कि आप यही सब सिखाते हो क्या इनको. नारेबाजी करना. जनता ने तख्तियां लेकर नारेबाजी करने के लिए यहां नहीं भेजा है. प्रश्नकाल के बाद नियमों के अनुुसार आपको हर विषय पर बोलने दिया जाएगा.
बिहार में जारी एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष गोलबंद हो गया है. गुरुवार को मॉनसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया. इस प्रोटेस्ट में सोनिया गांधी भी शामिल हुईं.