केरल के कोट्टायम में रचा इतिहास, 21 साल की दीया बीनू पुलिक्काकंडम बनीं देश की सबसे युवा नगर अध्यक्ष

केरल के कोट्टायम जिले की पाला नगर पालिका को 21 साल की दीया बीनू पुलिक्काकंडम के रूप में देश की सबसे युवा नगर अध्यक्ष मिली है. दीया ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की.

Advertisement
21 साल की दीया बीनू ने पाला नगर पालिका की कमान संभाली (Photo: ITG/ Shibimol) 21 साल की दीया बीनू ने पाला नगर पालिका की कमान संभाली (Photo: ITG/ Shibimol)

शिबिमोल

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 26 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

केरल के कोट्टायम के पाला नगरपालिका में पहली बार एक Gen-Z की अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति हुई है. 21 साल की दिया बिनु पुलिकाकंदम देश की सबसे युवा नगरपालिका अध्यक्ष बन गई हैं. राजनीतिक अस्थिरता के बाद, दिया ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़कर जीत हासिल की और अपने परिवार के साथ मिलकर पाला नगरपालिका का नेतृत्व संभाला.

Advertisement

दिया के पिता बिनु पुलिकाकंदम और उनके चाचा बिजू पुलिकाकंदम भी स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव में उतरे और विजयी हुए. इस परिवार ने कांग्रेस नेतृत्व वाली यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) का समर्थन किया, जिससे यूडीएफ को नगरपालिका में सरकार बनाने में मदद मिली. दिया ने बताया कि वे विकास के मूलभूत मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करके कार्य संभालेंगी.

बीए इकोनॉमिक्स की ग्रैजुएट दिया ने पिता बिनु की प्रेरणा से राजनीति में कदम रखा है. उन्होंने कहा कि उनके पिता लगातार पांचवीं बार चुनाव जीत रहे हैं और यह परिवार के काम का परिणाम है. दिया ने 15वीं वार्ड से चुनाव लड़ा और 131 मतों की भारी बहुमत से विजयी हुईं.

पाला नगरपालिका में कुल 26 सीटों में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला. एलडीएफ को 12, यूडीएफ को 10 और स्वतंत्रों को 4 सीटें मिलीं. स्वतंत्र उम्मीदवारों में से 3 पुलिकाकंदम परिवार के हैं. कांग्रेस बागी माया राहुल ने 19वीं वार्ड से जीत हासिल की और बाद में नगर पालिका के उपाध्यक्ष चुनी गईं. पारिवारिक समर्थन के कारण यूडीएफ ने नगर पालिका पर नियंत्रण पाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: केरल में पहली बार बना बीजेपी का मेयर, तिरुवनंतपुरम का चुनाव जीत वीवी राजेश ने रचा इतिहास

यह पहली बार है जब 1985 के बाद केरल कांग्रेस (एम), जो एलडीएफ का हिस्सा है, पाला नगरपालिका में विपक्ष में है. दिया ने मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से स्नातक की डिग्री पूरी की है और अपने अध्यक्ष पद के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखने का फैसला किया है.

दिया बिनु पुलिकाकंदम की यह सफलता युवा नेतृत्व का उदाहरण है और स्थानीय प्रशासन में नई ऊर्जा लेकर आएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement