'आक्रमण' की तैयारी! पहलगाम अटैक के बाद भारतीय वायुसेना ने शुरू किया युद्धाभ्यास

पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन ले रहा है. इसी बीच भारतीय वायुसेना ने 'एक्सरसाइज आक्रमण' के तहत एक बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया, जिसमें पहाड़ी और जमीनी लक्ष्यों पर हवाई हमलों का अभ्यास किया गया.

Advertisement
भारतीय वायुसेना सेंट्रल सेक्टर में युद्धाभ्यास कर रही है (फाइल फोटो) भारतीय वायुसेना सेंट्रल सेक्टर में युद्धाभ्यास कर रही है (फाइल फोटो)

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन ले रहा है. इसी बीच भारतीय वायुसेना ने 'एक्सरसाइज आक्रमण' के तहत एक बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया, जिसमें पहाड़ी और जमीनी लक्ष्यों पर हवाई हमलों का अभ्यास किया गया. युद्धाभ्यास इस वक्त सेंट्रल सेक्टर में चल रहा है. इस अभ्यास में वायुसेना के पायलट पहाड़ी और जमीनी ठिकानों पर हमले का अभ्यास कर रहे हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक पूर्वी सेक्टर से वायुसेना के कई उपकरणों को सेंट्र्ल सेक्टर की ओर रवाना किया गया है. जहां इस ड्रिल के तहत लंबी दूरी तक जाकर दुश्मन के ठिकानों पर सटीक बमबारी की जा रही है. पायलट रीयल वॉर सिचुएशन में अभ्यास कर रहे हैं, जिससे उन्हें जंग जैसी परिस्थितियों में काम करने का अनुभव हो सके.

इस युद्धाभ्यास अभ्यास का नाम 'आक्रमण' (Aakraman) रखा गया है, जो इसके उद्देश्‍य को साफ तौर पर दर्शाता है. यानी हमला करना और हमले की क्षमता को मजबूत करना. इस दौरान वायुसेना के टॉप गन पायलट्स सक्रिय रूप से शामिल हैं और वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों द्वारा इसकी निगरानी की जा रही है. पायलट्स को ग्राउंड और माउंटेन टारगेट्स पर प्रिसिशन स्ट्राइक की ट्रेनिंग दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- न गेट खुले, न सैनिकों के हाथ मिले... पहलगाम अटैक के बाद अटारी बॉर्डर पर ऐसे हुई रिट्रीट सेरेमनी

डिफेंस सूत्रों के अनुसार युद्धाभ्यास अभी जारी है और इसमें लंबी दूरी की स्ट्राइक मिशन, दुश्मन के ठिकानों पर हमले का अभ्यास और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर से जुड़ी गतिविधियां हो रही हैं. इस अभ्यास के लिए पूर्वी सेक्टर से महत्वपूर्ण सैन्य संसाधनों को सेंट्रल सेक्टर में तैनात किया गया है.

ANI के मुताबिक अत्याधुनिक तकनीक से लैस फाइटर जेट्स युद्धाभ्यास कर रहे हैं, जिसमें ग्राउंड अटैक और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर ड्रिल्स शामिल हैं. IAF के टॉप गन पायलट्स इस अभ्यास में शामिल हैं, जो लंबी दूरी की उड़ानों में सटीक बमबारी का अभ्यास कर रहे हैं. जिससे गहराई तक स्ट्राइक करने की क्षमता को धार दी जा रही है.

Advertisement

बता दें कि भारतीय वायुसेना ने अंबाला (पंजाब) और हासीमारा (पश्चिम बंगाल) में दो राफेल स्क्वाड्रन तैनात किए हुए हैं. यह अभ्यास ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में तनाव चरम पर है खासकर हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement