पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लगभग एक हफ्ता हो गया है. इस हमले से देशभर में लोगों में गुस्सा है. एनआई की टीम इस समय पहलगाम में जांच में जुटी है. इस बीच खबर है कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकी अभी भी कश्मीर में छिपे हुए हैं.
राष्ट्रीय जांच आयोग (एनआईए) से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ऐसी पूरी संभावना है कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकी अभी भी दक्षिण कश्मीर में छिपे हुए हैं और एक्टिव हैं.
सूत्रों का कहना है कि विश्वसनीय जानकारी है कि इस क्षेत्र में और भी आतंकी छिपे हुए हैं. 22 अप्रैल को जिस दिन बैसरन घाटी में हमला किया गया. ऐसा संदेह है कि उस दिन और भी आतंकी आसपास छिपे हुए थे, जो सुरक्षाबलों की ओर से कार्रवाई किए जाने की स्थिति में आतंकियों को बैकअप कवर देते.
सूत्रों का कहना है कि ये आतंकी कथित तौर पर अपने साथ पर्याप्त भोजन और अन्य सामान लाए हैं ताकि ये लंबे समय तक बिना बाहरी मदद के भी ऑपरेट कर सकें.
इस बीच जांचकर्ताओं ने घटना के पीड़ितों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए हैं. सूत्रों का कहना है कि पहलगाम हमले को चार आतंकियों ने अंजाम दिया था. इनमें से दो आतंकी मेन गेट से आए थे जबकि एक आतंकी एग्जिट पर था जबकि चौथा आतंकी आसपास के जंगल में छिपा था.
कमलजीत संधू