सेना को मिलेगी और मजबूती, 50 हजार करोड़ की डिफेंस इमरजेंसी खरीद को केंद्र से मिली मंजूरी

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मोदी सरकार ने सेना को आपातकालीन हथियार खरीद की अनुमति दी है. थल सेना, नौसेना और वायुसेना सीधे बम-बारूद, ड्रोन और अन्य हथियार तेजी से खरीद सकेंगे, जिससे खरीद प्रक्रिया की देरी खत्म होगी. सरकार का मकसद देश की सैन्य तत्परता और सुरक्षा को मजबूत करना है.

Advertisement
50,000 करोड़ के हथियार खरीदने की मंजूरी, सेना को मिली आपातकालीन शक्ति (फोटो क्रेडिट - पीटीआई) 50,000 करोड़ के हथियार खरीदने की मंजूरी, सेना को मिली आपातकालीन शक्ति (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सेना को आपातकालीन खरीद को मंजूरी दी है. थल सेना, नौसेना और वायुसेना अपने जरूरत के अनुसार बम-बारूद, ड्रोन, लोइटरिंग म्यूनिशन और अन्य हथियार सीधे खरीद सकते हैं. 

रक्षा सुत्रों ने इंडिया टुडे को बताया है कि भारतीय सुरक्षाबलों को आपातकालीन खरीद की मंजूरी हाल में आयोजित हुए रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में दी है. 

Advertisement

यह पांचवीं बार है कि केंद्र सरकार ने आपातकालीन खरीद अधिकार को मंजूरी दी है. सेना अब बिना किसे लंबी प्रक्रिया के हथियार खरीद सकेंगे. इस मंजूरी के बाद तत्कालीन तैयारियों को और गति मिल जाएगी. 

50,000 करोड़ तक की खरीद की छूट

केंद्र सरकार की ओर से मिली मंजूरी के बाद सेना अब 50 हजार करोड़ रुपये के हथियार को खरीद सकेगी. हालांकि, अगर जरूरत पड़ती है तो सरकार और अतिरिक्त बजट दे सकती है. 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद की स्थिति

भारत ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई आतंकी और सैन्य ठिकानों पर जोरदार प्रहार किया. फिर दोनों देश ने 10 मई को सीजफायर पर सहमति जताई. 

यह भी पढ़ें: 'हम न्यूक्लियर धमकी से नहीं डरते, PAK को 100 KM अंदर तक मारा', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले अमित शाह

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर: शाह बोले- जैश-लश्कर के HQ तबाह, पहलगाम का बदला लिया

अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत न्यूक्लियर धमकी से नहीं डरता और पाकिस्तान में आतंकवादी कैंप तबाह कर दिए गए. उनके अनुसार, 'पहलगाम के हमले का बदला जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वार्टर को जमींदोज कर मिट्टी में मिला कर लिया गया'. यह भारत की ओर से उरी और पुलवामा के बाद की गई कड़ी जवाबी कार्रवाई है. 

शहबाज शरीफ का खुलासा, भारत ने 9-10 मई की रात मिसाइलों से एयरबेस तबाह किए

ऑपरेशन सिंदूर में हार के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सार्वजनिक रूप से कबूल किया है कि भारत ने 9 और 10 मई की दरमियानी रात लगभग ढाई बजे पाकिस्तान पर भीषण मिसाइल हमला किया था. शरीफ ने बताया कि सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने उन्हें सिक्योर फोन पर सूचित किया कि हिंदुस्तान ने अपने बेलिस्टिक मिसाइल्स अभी लॉन्च किए हैं, जो नूर खान एयरबेस सहित कई स्थानों पर गिरे, जिससे कुल 11 पाकिस्तानी एयरबेस नष्ट हो गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement