बस चलाते हुए ड्राइवर को आया हार्ट अटैक लेकिन नहीं छोड़ा स्टीयरिंग...

पुलिस के मुताबिक, यह घटना कंधमाल जिले के पबुरिया गांव के पास शुक्रवार की रात को हुई. पुलिस ने बताया कि बस के चालक सना प्रधान को गाड़ी चलाते समय सीने में दर्द होने लगा तो उन्होंने तुरंत बस को दीवार से टकरा दिया. इससे बस में सवार 48 यात्रियों की जान बच गई.

Advertisement
बस चालक की सूझबूझ से बची 48 यात्रियों की जान (प्रतीकात्मक तस्वीर) बस चालक की सूझबूझ से बची 48 यात्रियों की जान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

ओड़िशा के एक बस ड्राइवर की सूझबूझ की चर्चा हर तरफ हो रही है. दरअसल बस ड्राइवर यात्रियों को लकर अपने गंतव्य की तरफ जा रहा था और इसी दौरान उसे दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ गया. सीने में दर्द की शिकायत होते ही बस ड्राइवर को आभास हो गया कि उसे हार्ट अटैक आ रहा है तो उसने तुरंत बस को एक दीवार से टकरा दिया. इससे बस में सवार 48 यात्रियों की जान बच गई.

Advertisement

48 यात्रियों की बचाई जान

पुलिस ने बताया कि रात को चलने वाली ये बस भुवनेश्वर जा रही थी और इसमें 48 यात्री सवार थे. बस ड्राइवर को को अचानक  हार्ट अटैक आया तो उसने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल किया और वाहन को एक दीवार से टकरा दिया, जिससे उसके अंतिम सांस लेने से पहले बस रुक गई.

बस चलाते-चलाते आया हार्ट अटैक

पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात कंधमाल जिले के पाबुरिया गांव के पास हुई. उन्होंने बताया कि बस के चालक की पहचान सना प्रधान के रूप में हुई है, जिसे गाड़ी चलाते समय सीने में दर्द होने लगा और उसने स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया. टिकाबाली पुलिस स्टेशन के प्रभारी इंस्पेक्टर कल्याणमयी सेंधा ने कहा, 'उसे एहसास हुआ कि वह आगे गाड़ी नहीं चला पाएगा. इसलिए, उसने वाहन को सड़क के किनारे की दीवार से टकरा दिया, जिसके बाद वह रुक गई और यात्रियों की जान बचाई जा सकी.'

Advertisement

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

पुलिस ने बताया कि निजी बस, 'मां लक्ष्मी', हर रात को आमतौर पर कंधमाल के सारंगढ़ से जी उदयगिरि से होते हुए राज्य की राजधानी भुवनेश्वर तक चलती है. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने हृदय गति रुकने से उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि बस थोड़ी देर बाद यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई और एक अन्य ड्राइवर भी साथ में था.उन्होंने बताया कि प्रधान का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement