गर्लफ्रेंड से किया वादा नहीं निभाया, खुद की शादी के लिए नहीं पहुंचे विधायक महोदय

खुद की ही शादी में नहीं आने पर विधायक विजय शंकर दास के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. प्रेमिका ने विधायक और उनके परिजनों पर धोखाधड़ी, उत्पीड़न समेत धमकी देने का आरोप भी लगाया है.

Advertisement
MLA बिजय शंकर दास अपनी प्रेमिका के साथ. (फोटो:Aajtak) MLA बिजय शंकर दास अपनी प्रेमिका के साथ. (फोटो:Aajtak)

मोहम्मद सूफ़ियान

  • जगतसिंहपुर ,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • खुद ही शादी के लिए ही नहीं पहुंचे विधायक
  • गर्लफ्रेंड ने दर्ज कराई शिकायत, FIR दर्ज

ओडिशा में बीजू जनता दल के विधायक बिजय शंकर दास खुद की शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए आना भूल गए. एक महीने पहले ही विधायक ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर इसके लिए आवेदन भी किया था. अब प्रेमिका की शिकायत पर विधायक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को जगतसिंहपुर के सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में तिरतोल निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बिजय शंकर दास की शादी का रजिस्ट्रेशन होना था.  प्रेमिका सोमालिका निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंच गई थीं, लेकिन न तो विधायक और न ही उनके परिवार का कोई सदस्य वहां आया. करीब तीन घंटे इंतजार करने के बाद निराश सोमालिका को रजिस्ट्रार ऑफिस से जाना पड़ा. 

Advertisement

युवती ने विधायक पर आरोप लगाया है कि वादा करने के बावजूद वह शुक्रवार को विवाह पंजीयक के कार्यालय में नहीं आए. इस संबंध में विधायक और उनके परिजनों  के खिलाफ शहर के सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.

पीड़िता ने अपनी शिकायत में दावा किया कि वह 3 साल से दास के साथ रिश्ते में थी. विधायक ने उसके साथ धोखाधड़ी और उत्पीड़न किया है.  यह भी आरोप लगाया कि तिरतोल विधायक बिजय शंकर ने अपना वादा नहीं निभाया और उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं. साथ ही विधायक के रिश्तेदार और उनके परिवार पर भी युवती को धमकी देने का आरोप है. 
 
सोमलिका ने कहा, ''हमने 17 मई को सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन किया था. बिजय ने मुझसे वादा भी किया था, हम सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में इस दिन कोर्ट मैरिज करेंगे. लेकिन उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया.''
 
बिजय शंकर ने फोन पर स्थानीय मीडिया से बातचीत में अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. BJD MLA दास ने कहा, ''नियमों के अनुसार आवेदन करने के 90 दिनों के भीतर शादी का रजिस्ट्रेशन पूरा करवाना होता है. इसके लिए अभी भी हमारे पास 60 दिन बाकी हैं. मुझे आज शादी के रजिस्ट्रेशन के संबंध में किसी से कोई सूचना नहीं मिली है. 

Advertisement
MLA की गर्लफ्रेंड ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.
तिरतोल सीट से BJD MLA बिजय शंकर दास.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement