कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले बोली नर्स- थोड़ा सा डर है लेकिन डर के आगे जीत है

पिछले कई महीनों से जिस घड़ी का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो आखिर आ ही गई. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्रोग्राम का शुभारंभ करेंगे. सबसे पहले एक करोड़ 60 लाख कर्मचारियों को टीका लगेगा जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं.

Advertisement
आज से शुरू हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान आज से शुरू हो रहा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • 51 लाख 82 हजार हेल्थकेयर वर्कर्स को लगेगी कोरोना वैक्सीन
  • 18 साल से अधिक उम्र वालों को पहले लगेगी वैक्सीन
  • दिल्ली कैंसर इंस्टीट्यूट की नर्स बोली- थोड़ा डर लेकिन डर का आगे जीत है

पिछले कई महीनों से जिस घड़ी का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो आखिर आ ही गई. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्रोग्राम का शुभारंभ करेंगे. सबसे पहले एक करोड़ 60 लाख कर्मचारियों को टीका लगेगा जो जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं. इनमें 51 लाख 82 हजार से ज्यादा हेल्थकेयर वर्कर्स शामिल हैं. लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर कई सवाल हैं, ऐसे ही पूर्वी दिल्ली के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की नर्स, जिनका नाम वैक्सीन लगवाने की लिस्ट में शामिल है उन्होंने कहा कि थोड़ा सा डर है लेकिन डर के आगे जीत है.

Advertisement

पहले फेज में जिन 60 लाख कर्मचारियों को टीका लगना है, उनमें हेल्थकेयर वर्कर्स के अलावा 4,31,241 सुरक्षाकर्मी, 1,03,66,219 सोशल मीडिया/रुरल वॉरियर्स, 1,05,731 पोस्ट डिलीवरी वॉरियर्स शामिल हैं. वैक्सीनेशन अभियान के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 3006 वैक्सीनेशन सेंटर्स बनाए गए हैं. पहले दिन लगभग 3 लाख हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. पहले दिन सभी सेंटर्स पर 100 लाभार्थियों को वैक्सीन लगेगी. 

देखें आजतक LIVE TV

कोरोना वैक्सीन को लेकर अहम बात ये है कि 18 साल से अधिक उम्र वालों को ये वैक्सीन सबसे पहले लगाई जाएगी. केंद्र सरकार के आदेशानुसार ये फैसला लिया गया है. साथ ही जो महिलाएं गर्भवती हैं या फिर स्तनपान कराती हैं, उन्हें कोरोना वैक्सीनेशन की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. साथ ही दूसरी डोज उसी वैक्सीन की होनी चाहिए जिसमें पहली डोज ली गई थी यानी कि वैक्सीन के इंटरचेंजिंग की इजाजत नहीं है

Advertisement

जानें वैक्सीनेशन की प्रक्रिया

कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले कोविन ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. वैक्सीनेशन प्रोग्राम के दौरान फोटो आईडी प्रूफ की जरूरत होगी. इसके बाद शेड्यूल के आधार पर आपको मैसेज आएगा, जिसमें आपको जानकारी दी जाएगी कि वैक्सीनेशन कब और कहां होगा.
इसके बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लिंक आएगा. जिसके जरिए आप क्यूआर कोड आधारित ई-सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे. लेकिन इसके लिए आपको वैक्सीन की दो डोज और कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement