No money for terror, दिल्ली में जुटेंगे 72 देशों के प्रतिनिधि, PM मोदी संग करेंगे चर्चा

आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए एनआईए द्वारा 'No money for terror' कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्घाटन आज सुबह साढ़े 9 बजे पीएम मोदी करेंगे. इस कार्यक्रम में 72 देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि इसमें पाकिस्तान और अफगानिस्तान हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

Advertisement
पीएम मोदी (फाइल फोटो) पीएम मोदी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए भारत में शुक्रवार से से 'No money for terror' सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में 72 देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है. हालांकि इसमें पाकिस्तान और अफगानिस्तान हिस्सा नहीं ले रहे हैं. आज ताज होटल में सुबह 9:30 बजे इस सम्मलेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.  

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल ने गुरुवार को बताया कि टेरर फंडिंग रोकने के लिए ये कॉन्फ्रेंस बहुत अहम है. इसमें 72 देशों के प्रतिनिधि और 15 मल्टीनेशनल आ रहे हैं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी इसे संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान और अफानिस्तान शामिल नहीं हो रहे हैं. वहीं चीन के आने की भी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई.  

Advertisement

4 सत्रों में होगी कॉन्फ्रेंस 

पहला सत्र- आतंकी फंडिंग के ताजा ट्रेंड पर वैश्विक चर्चा होगी.  

दूसरा सत्र- आतंकी फंडिंग के औपचारिक और अनौपचारिक सभी तरीकों पर बातचीत होगी.  

तीसरा सत्र- शनिवार को होगा, इसमें आतंकी फंडिंग के लिए नई तकनीक व रास्तों के इस्तेमाल पर मंथन होगा. साथ ही क्रिप्टोकरेंसी व डार्क वेब के जरिए हो रही फंडिंग को भी इस चर्चा में शामिल किया जाएगा. 

चौथा सत्र- इसमें आतंकी फंडिंग रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने की जरूरतों और सहयोग के बारे में चर्चा होगी.

सम्मेलन का एजेंडा क्या होगा?  

1. आतंक पर हो रही विदेशी फंडिंग पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाए जाएंगे. एजेंसियां विदेशी फंडिंग के रूट्स की तलाश में आपसी सहयोग और पारदर्शिता दिखाएंगी. 
2. मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर आतंकी संगठनों ने अपना तरीका बदला है. इस पर सभी एजेंसियों को एकजुट होकर जानकारी हासिल करने की बात कही जाएगी, जिससे इसके रूट तक पहुंचा जा सके. 
3. आतंकी फंडिंग में क्रिप्टो करेंसी के इस्तेमाल और क्राउडफंडिंग के तरीकों पर लगाम लगाने के लिए इस सम्मेलन में विश्व की जांच एजेंसियों के बीच चर्चा होगी. साथ ही जानकारियां आदान-प्रदान पर जोर रहेगा. यही नहीं एजेंसियां डार्कवेब के जरिए हो रही आतंकी फंडिंग पर भी कड़ी निगरानी रखेंगी, जिस पर सभी एजेंसियों के बीच सहमति बनाने पर भारत का जोर रहेगा. 
4. आतंकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फंडिंग इकट्ठा करने में जुटे रहते हैं, उस पर लगाम लगाने की रणनीति पर भी इस विश्वस्तरीय कॉन्फ्रेंस में चर्चा होगी. 
5. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर एक समान वैश्विक कानून के दायरे में हों, ताकि फर्जी तरीके से की जा रही टेरर फंडिंग को रोका जा सके. और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की सही जानकारी देशों के पास रहे, जिससे कि वह ऐसे आतंकी फंडिंग करने वाले लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई कर सकें. 
6. कट्टरवाद और जेहाद को फैलाने वाले आतंकी संगठनों पर समय रहते एक्शन हो, इसके लिए भारत का जोर रहेगा कि वह सभी देशों को इस सम्मेलन के माध्यम से एकजुट करें. 
7. इस सम्मेलन में भारत के पड़ोसी देशों में चल रही राजनीतिक परिस्थिति और उसके द्वारा जन में आतंकवाद पर भी चर्चा होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान और पाकिस्तान में समय-समय पर जो राजनीतिक उथल-पुथल होती है, उसका फायदा आतंकी संगठन उठाते हैं, 
8. आतंकी और खालिस्तानी गतिविधियों का फायदा उठा कर विदेशों में बैठे लोग, आतंकी फंडिंग करते हैं. ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखने पर भी कॉन्फ्रेंस में चर्चा होगी. जानकारी के मुताबिक सिख फॉर जस्टिस जैसे खालिस्तानी संगठन कनाडा अमेरिका जर्मनी ब्रिटेन में रहकर भारत के खिलाफ फर्जी प्रोपेगेंडा फैलाते हैं, ऐसे संगठनों पर भी नकेल कसने की तैयारी है. 
9. टेरर फाइनेंसिंग पर लगाम लगाने के लिए निजी भागीदारी का सहयोग लेने पर भी विचार किया जा रहा है. इसे किस तरह से बढ़ाया जाएगा, उस कदम पर बड़ी चर्चा होगी. 
10. सभी देश फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) को बेहतर तरीके से मजबूत करने को लेकर जोर दिया जाएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement