दिल्ली: रमजान में खुलेगी मरकज की मस्जिद, शर्तें लागू रहेंगी

निजामुद्दीन की मरकज मस्जिद पिछले दो साल से बंद थी, अब मरकज मस्जिद को रमजान में खोलने की इजाजत दे दी जाएगी लेकिन शब-ए-बारात के लिए नियमों और शर्तों को मानना होगा.

Advertisement
रमजान का पवित्र महीना कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है (फाइल फोटो) रमजान का पवित्र महीना कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है (फाइल फोटो)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST
  • हर मंजिल की सीढ़ियों पर दोबारा सीसीटीवी लगाए जाएंगे
  • विदेशी श्रद्धालुओं के लिए जारी नियमों को नोटिस बोर्ड पर लगाया जाएगा

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली वक्फ बोर्ड से कहा है कि मरकज निजामुद्दीन स्थित बंगले वाली मस्जिद को रमजान में खोलने की इजाजत दी जाएगी लेकिन शब-ए-बारात के लिए 16 मार्च को हाईकोर्ट की ओर से दिए गए नियमों और शर्तों को मानना होगा.

दिल्ली पुलिस ने मरकज प्रबंधन को प्रवेश और निकास गेट के अलावा, हर मंजिल की सीढ़ियों पर दोबारा सीसीटीवी लगाने को कहा है. पुलिस ने प्रबंधन को आदेश दिया है कि विदेशी श्रद्धालुओं के लिए जारी नियमों को प्रवेश द्वार के नोटिस बोर्ड पर लगाया जाए.

Advertisement

कोरोना नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर, करीब दो साल तक बंद रहे मरकज निजामुद्दीन पर हाईकोर्ट ने 16 अक्टूबर को शब-ए-बारात पर श्रद्धालुओं की संख्या पर लगी सीमा को हटा दिया था. इससे पहले पुलिस ने कहा था कि हर मंजिल पर अधिकतम 100 लोग ही मौजूद रह सकते हैं. वक्फ ने नियमों में ढील की मांग की पिछले साल शब-ए-बारात और रमजान में केवल 50 लोगों को प्रार्थना में शामिल होने की अनुमति दी गई थी.

निज़ामुद्दीन मरकज़ मार्च 2020 में विवादों में था, जब तब्लीगी जमात द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले कई लोग बाद में कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे. इसके बाद मरकज को बंद कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement