नीति आयोग के नए CEO होंगे बीवीआर सुब्रमण्यम

सुब्रमण्यम छत्तीसगढ़ कैडर से 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें मई 2021 में वाणिज्य सचिव नियुक्त किया गया था. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सोमवार को उनकी नियुक्ति को मंजूरी देना का ऐलान किया.

Advertisement
बीवीआर सुब्रमण्यम (तस्वीर-ANI) बीवीआर सुब्रमण्यम (तस्वीर-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

केंद्र सरकार ने नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के तौर पर बीवीआर सुब्रमण्यम की नियुक्ति को मंजूरी दी. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सोमवार को यह फैसला किया है.

आयोग के मौजूदा सीईओ परमेश्वरन अय्यर को दो सालों की अवधि के लिए वर्ल्ड बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है.

कौन है बीवीआर सुब्रमण्यम?

सुब्रमण्यम छत्तीसगढ़ कैडर से 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें मई 2021 में वाणिज्य सचिव नियुक्त किया गया था. वह 30 सितंबर 2022 को इस पद से रिटायर हो गए थे. वह 2019 में जम्मू कश्मीर के विभाजन से पहले उसके मुख्य सचिव पद पर थे. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान नौकरशाह के तौर पर व्यापक काम किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement