भारत के नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. वहीं, बजरंग पुनिया ने कुश्ती में कांस्य पदक जीता है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है. जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है.
1- Gold medal: बन गया इतिहास, नीरज चोपड़ा ने दिलाया भारत को ओलंपिक एथलेटिक्स में पहला मेडल
स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में अद्भुत प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. शनिवार को फाइनल मुकाबले में चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर का बेस्ट थ्रो करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसके साथ ही नीरज ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं.
2- Tokyo Olympics: बजरंग को कांस्य, भारत का ओलंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल मुकाबला गंवाने वाले बजरंग पुनिया ने भारत को कांस्य पदक दिलाया है. शनिवार को कुश्ती के 65 किग्रा भार वर्ग के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में उन्होंने कजाखस्तान के पहलवान दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से पछाड़ा. नियाजबेकोव रेपचेज मुकाबला जीतकर इस मैच में उतरे थे. इस जीत से बजरंग ने नियाजबेकोव से विश्व चैम्पियनशिप 2019 के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया.
3- जम्मू कश्मीरः कुलगाम में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शनिवार की शाम पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकियों के इस हमले में पुलिस बल का एक जवान शहीद हो गया है. पुलिस पार्टी पर आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. ये हमला कुलगाम के पोम्बई इलाके में हुआ.
4- अब भारत में लगेगी सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन, जॉनसन एंड जॉनसन के टीके को मंजूरी
अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी. खास बात ये है कि यह भारत में इस्तेमाल होने वाली पहली ऐसी वैक्सीन होगी, जो कोरोना के खिलाफ सिंगल डोज में ही कारगर साबित होगी.
5- IND Vs ENG: जॉनी बेयरस्टो को सिराज ने किया आउट, इंग्लैंड के पास 93 रन की बढ़त
भारत बनाम इंग्लैंड का पहला टेस्ट मैच चौथे दिन में पहुंच गया है. बारिश ने खेल के मजे को कुछ कम जरूर किया है, लेकिन दोनों टीमें सधा हुआ प्रदर्शन कर रही हैं. अब भारत को 278 पर आउट कर फिर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने सधी शुरुआत की है. इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत चार विकेट के नुकसान पर 188 रन बना लिए हैं.
aajtak.in