Newswrap: पढ़ें, मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में बेल्जियम से हार गई है. हालांकि भारत के पास अब भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है. भारत में 7 मई के बाद पहली बार कोरोना वायरस ( SARS-CoV-2) की R वैल्यू 1 के पार पहुंच गई है. पढ़ें, आज सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में बेल्जियम से हार गई है. हालांकि भारत के पास अब भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है. भारत में 7 मई के बाद पहली बार कोरोना वायरस ( SARS-CoV-2) की R वैल्यू 1 के पार पहुंच गई है. असम पुलिस के खिलाफ मिजोरम सरकार ने केस वापस लिया है, जिसके बाद असम सरकार ने भी मिजोरम पुलिस पर दर्ज केस को रद्द करने का फैसला लिया है. इन खबरों समेत पढ़िए, आज सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

टोक्यो में टीम इंडिया का संघर्ष, देश ने बढ़ाया हौसला, मोदी बोले- हमें टीम पर गर्व

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में मंगलवार सुबह भारत और बेल्जियम के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई. भारत ने सेमीफाइनल में बेल्जियम के हाथों 5-2 से मुकाबला गंवा दिया. हालांकि, अब भी भारत के पास ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने का मौका है.

कोरोना: 'R' रेट ने बढ़ाई चिंता, 7 मई के बाद पहली बार 1 के पार, तीसरी लहर के संकेत?

भारत में 7 मई के बाद पहली बार कोरोना वायरस ( SARS-CoV-2) की R वैल्यू 1 के पार पहुंच गई है. यह जानकारी इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंस चेन्नई की स्टडी में सामने आई है. R0 या R फैक्टर यह बताता है कि कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति औसतन कितने लोगों को संक्रमित कर सकता है.

Advertisement

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल का भाव 17वें दिन भी स्थिर, जानें अपने शहर में कीमत

मुंबई शहर में पेट्रोल की कीमत 29 मई को पहली बार 100 रुपये के पार हो गई थी. मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 97.45 रुपये प्रति लीटर है, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है.

असम-मिजोरम सीमा विवादः दोनों राज्यों में जल्द होगी सुलह! हिमंता के मंत्री बोले- हम भाई हैं

असम और मिजोरम के बीच हफ्तेभर से जारी तनाव अब थोड़ा शांत पड़ता दिखाई दे रहा है. असम पुलिस के खिलाफ मिजोरम सरकार ने केस वापस लिया है, जिसके बाद असम सरकार ने भी मिजोरम पुलिस पर दर्ज केस को रद्द करने का फैसला लिया है.

वुहान लैब से फैला कोरोना, इंसानों को संक्रमित करने के लिए वायरस में बदलाव कर रहे थे चीनी वैज्ञानिक: रिपोर्ट

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी ने अपनी रिपोर्ट में पर्याप्त सबूत का हवाले देते हुए कहा कि वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के वैज्ञानिक इंसानों को संक्रमित करने के लिए वायरस में बदलाव कर रहे थे और इस हेरफेर को छिपाया भी जा सकता था.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement