NewsWrap: पढ़ें शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार आज पटना में किया जाएगा. जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है.

Advertisement
रामविलास पासवान का पटना में होगा अंतिम संस्कार (फोटोः पीटीआई) रामविलास पासवान का पटना में होगा अंतिम संस्कार (फोटोः पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार आज पटना में किया जाएगा. जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया. वहीं, गुजरात के बनासकांठा में एक दलित लड़की से छेड़खानी और उसके परिवार के एक सदस्य पर जानलेवा हमला किए जाने की घटना सामने आई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने द्वितीय श्रेणी की सभी नौकरियों में भूतपूर्व सैनिकों को पांच फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है.

Advertisement

1- अलविदा रामविलास पासवान...आज पटना में अंतिम संस्कार

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज पटना में अंतिम संस्कार होगा. जानकारी के मुताबिक सुबह 10 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका लंबी बीमारी के बाद गुरुवार शाम निधन हो गया था. 74 साल के रामविलास पासवान कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम पांच बजे दिल्ली से पटना पहुंचा.

2- जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में पुलिस और सुरक्षाबलों का एक्शन, एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह दो आतंकियों को मार गिराया. कुलगाम जिले के चिंगम इलाके में शनिवार तड़के आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई. पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए.

3- गुजरात के बनासकांठा में दलित लड़की से छेड़खानी, परिवार पर जानलेवा हमला

गुजरात के बनासकांठा जिले के रैया गांव में एक दलित लड़की के साथ छेड़खानी की बात सामने आई है. इसके साथ ही उसके और उसके परिवार के सदस्य पर जानलेवा हमला भी किया गया है. फिलहाल लड़की और उसके परिवार के चार सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement

4- यूपीः क्लास-2 की सभी नौकरियों में भूतपूर्व सैनिकों को मिलेगा 5% रिजर्वेशन

उत्तर प्रदेश में भूतपूर्व सैनिकों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार ने सेना के रिटायर्ड जवानों के लिए क्लास-2 की सभी नौकरियों में पांच फीसदी रिजर्वेशन का ऐलान किया है. इसके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा अधिनियम-1993 में संशोधन की सरकार ने अनुमति दी है.

5- दिल्लीः 80% पेड़ों का ट्रांसप्लांटेशन होगा अनिवार्य, वरना नहीं होगा भुगतान

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक ट्रांसप्लांट किए गए पेड़ों में से 80 प्रतिशत से कम जीवित होने पर उस एजेंसी के भुगतान में कटौती की जाएगी और 80 प्रतिशत से ज्यादा जीवित होने पर पूरा भुगतान किया जाएगा. दिल्ली सरकार डेडीकेटेड ट्री ट्रांसप्लांटेशन सेल और स्थानीय कमेटी बना रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement