Newswrap: पढ़ें, सोमवार सुबह की पांच बड़ी खबरें

कांग्रेस आलाकमान ने कैबिनेट मंत्री और तीन बार के विधायक चरणजीत सिंह चन्नी को जिम्मेदारी देने का फैसला लिया है. आज वह पंजाब के सीएम पद की शपथ लेंगे. भारतीय किसान यूनियन आज सीतापुर में महापंचायत करेगी. इसमें राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. इन खबरों समते पढ़िए, सोमवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
चरणजीत सिंह चन्नी. (फाइल फोटो) चरणजीत सिंह चन्नी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब का अगला मुख्यमंत्री मिल गया है. कांग्रेस आलाकमान ने तीन बार के विधायक चरणजीत सिंह चन्नी को जिम्मेदारी देने का फैसला लिया है. आज वह पंजाब के सीएम पद की शपथ लेंगे. भारतीय किसान यूनियन आज सीतापुर में महापंचायत करने जा रही है. किसान नेता राकेश टिकैत भी इस महापंचायत में शामिल होंगे. विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है. इन खबरों समेत पढ़िए सोमवार सुबह की पांच बड़ी खबर. 

Advertisement

पंजाब को आज मिलेगा पहला दलित मुख्यमंत्री, 11 बजे शपथ लेंगे चरणजीत सिंह चन्नी

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब का अगला मुख्यमंत्री का चेहरा मिल गया है. अगले साल फरवरी-मार्च में पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दलित सिख चेहरे चरणजीत सिंह चन्नी को कमान दी जा रही है. चन्नी सोमवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

सीतापुर में आज किसान महापंचायत, राकेश टिकैत भी होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं तो दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन भी सक्रिय नजर आ रही है. भारतीय किसान यूनियन आज सीतापुर में महापंचायत करने जा रहा है.किसान नेता राकेश टिकैत भी इस महापंचायत में शामिल होंगे.

साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से मिलना चाहते थे ओवैसी, प्रशासन ने किया इनकार

Advertisement

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी को गुजरात दौरे से पहले बड़ा झटका लगा है. ओवैसी साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से मुलाकात करने वाले थे लेकिन जेल प्रशासन ने मुलाकात की अनुमति देने से इनकार कर दिया.

छत्तीसगढ़ः पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता घर में मृत मिले, खुदकुशी की आशंका

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजिंदर पाल सिंह भाटिया रविवार को राजनांदगांव जिले में अपने आवास पर लटके हुए पाए गए. पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है.

गणेश विसर्जन के दौरान मुंबई समेत कई शहरों में हुए हादसे, 12 बच्चों समेत 15 लोग डूबे

गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार को देश के कई इलाकों में लोगों के डूबने की घटनाएं सामने आईं. मुंबई के वर्सोवा बीच पर विसर्जन के दौरान 5 बच्चे डूब गए जिसमें 2 को बचा लिया गया. इसी तरह यूपी के बाराबंकी में भी बड़ा हादसा हो गया और विसर्जन के दौरान 5 श्रद्धालु कल्याणी नदी में डूब गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement