NEWSWRAP: पढ़ें सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें

सुशांत सिंह राजपूत केस मामले में रिया चक्रवर्ती की पड़ोसी महिला, सीबीआई के सामने अपने बयान से पलट गई. इधर फारूक अब्दुल्ला के घाटी में 370 फिर से बहाल करने वाले बयान को लेकर बीजेपी ने करारा हमला किया.

Advertisement
सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई. हाई कोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है. वहीं सुशांत सिंह राजपूत केस मामले में रिया चक्रवर्ती की पड़ोसी महिला, सीबीआई के सामने अपने बयान से पलट गई. इधर फारूक अब्दुल्ला के घाटी में 370 फिर से बहाल करने वाले बयान को लेकर बीजेपी ने करारा हमला किया. पढ़ें, सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें. 

Advertisement

1. हाथरस कांडः पुलिस कार्रवाई से HC नाराज, पीड़िता के परिजनों ने DM को टोका
हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई. दो जजों की बेंच के सामने पीड़िता के परिवार ने अपना पक्ष रखा. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी कई अधिकारी अदालत में मौजूद रहे.  हाईकोर्ट में आज की सुनवाई खत्म हो गई है. हाईकोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है. इस मामले की सुनवाई 2 नवंबर को होगी. पीड़िता के परिजनों ने कोर्ट में भी कहा कि अंतिम संस्कार उनकी सहमति के बिना रात के समय कर दिया गया. 

2. सुशांत केस: रिया की पड़ोसन ने दिया झूठा बयान, एक्शन की तैयारी में एक्ट्रेस के वकील

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सीबीआई हर पहलू को लेकर जांच कर रही है. सीबीआई के अलावा एनसीबी भी कई बॉलीवुड सितारों से पूछताछ कर चुकी है.  हाल ही में सीबीआई ने उस महिला से भी पूछताछ की जिसने ये दावा किया था कि उसने सुशांत की मौत से एक दिन पहले यानि 13 जून को सुशांत और रिया को साथ देखा था.  इस महिला का नाम डिंपल थावानी है और ये रिया चक्रवर्ती की पड़ोसी है. लेकिन जब सीबीआई ने इस महिला से पूछताछ की तो वो अपने बयान से पलटती दिखी थी.

Advertisement

3. फारूक को BJP की खरी-खरी, कहा-मन में चीन-PAK के लिए नरमी, भारत के लिए बेशर्मी
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के बयान पर राजनीतिक घमासान मच गया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने फारूक अब्दुल्ला के बयान को देश विरोधी ठहराया है. उन्होंने कहा कि फारूक चीन की मानसिकता को सही ठहरा रहे हैं. फारूक अब्दुल्ला ने पहली बार ऐसा नहीं कहा है. उन्होंने पहले भी कई बार इस तरह के बयान दिए हैं.

4. बिहार चुनाव: वर्चुअल रैली में बोले नीतीश, काम के आधार पर वोट दीजिए, सेवा करना हमारा धर्म

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार से बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. नीतीश कुमार ने जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) कार्यालय से वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वह काम के आधार पर अपना निर्णय लें. जनता मालिक है. हम लोगों का काम पसंद है तो फिर सरकार बनाने का मौका दीजिए. हमें उम्मीद है कि आप हमारे काम के आधार पर वोट दीजिएगा. दूसरे लोगों में कोई दम नहीं है. वो समाज को बांटना चाहते हैं और हम समाज को एकजुट करना चाहते हैं. वो भ्रम पैदा करना चाहते हैं. हम समाज के हर तबके के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं.

Advertisement

5. वित्त मंत्री की PC: इकोनॉमी में मांग को बढ़ाने के लिए LTC कैश वाउचर्स स्कीम जैसे कई ऐलान

केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ाने के लिए आज कई महत्वपूर्ण ऐलान किये हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं. मांग को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार उपभोक्ता खर्च और पूंजीगत व्यय बढ़ाने के लिए उपाय कर रही है. सरकार LTC कैश वाउचर्स और फेस्टिवल एडवांस स्कीम लेकर आई है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement