नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव लंबे समय के बाद एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ पर काम करने की हिदायत दी है. दूसरी तरफ अफगानिस्तान के पड़ोसी कतर के विदेश मंत्री की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने अफगानिस्तान का दौरा किया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रायबरेली में दूसरे दिन का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. वह आज सुबह 7:30 बजे भुयेमऊ गेस्ट हाउस से सीधा लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना हुईं. इन खबरों के साथ पढ़िए, सोमवार सुबह की पांच बड़ी खबर.
'हवा में न रहो, बूथ पर काम करो'... चुनाव से पहले मुलायम एक्टिव, सपा का जोश 'हाई'!
बीमारी की वजह से लंबे समय से मुलायम सिंह यादव राजनीति में सक्रिय नहीं थे, लेकिन ज्यों-ज्यों उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आती जा रही है, त्यों-त्यों नेताजी फिर सक्रिय होते जा रहे हैं. पिछले हफ्ते वह लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर पहुंच गए और कई नौजवानों से मुलाकात करते हुए उन्हें बूथ मैनेजमेंट के टिप्स दिए.
गुजरातः डिप्टी सीएम नितिन पटेल का छलका 'दर्द'! बोले- मैं अकेला नहीं, जिसकी बस छूटी
गुजरात में नया मुख्यमंत्री (Gujarat CM) चुने जाने के कुछ ही घंटों बाद सूबे के डिप्टी सीएम नितिन पटेल (Nitin Patel) ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. उन्होंने कहा, 'वो लोगों के दिलों में रहते हैं और उन्हें वहां से कोई नहीं निकाल सकता.'
तालिबान शासन के बाद अफगान पहुंचा पहला विदेशी डेलिगेशन, मुल्ला अखुंद से मिले कतर के विदेश मंत्री
अफगानिस्तान के पड़ोसी कतर (Qatar) के विदेश मंत्री की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने अफगानिस्तान का दौरा किया. 15 अगस्त को जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया, उसके बाद से ही कतर इस क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा है.
UP: रायबरेली में प्रियंका गांधी के दूसरे दिन के सारे कार्यक्रम रद्द, लौट रही हैं दिल्ली
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रायबरेली में दूसरे दिन का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. वह आज सुबह 7:30 बजे भुयेमऊ गेस्ट हाउस से सीधा लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना हुईं. सुबह लगभग 9 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना होंगी. प्रियंका गांधी को आज अमेठी भी जाना था लेकिन वह कल देर शाम ही अमेठी निकल गई थीं.
यूपीः महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा का इस्तीफा मंजूर, रिवॉल्वर लहराकर बनाई थी इंस्टाग्राम रील
यूपी के आगरा की महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. प्रियंका ने वर्दी में 'रिवॉल्वर' लहराते हुए इंस्टाग्राम पर रील बनाई थी, जिसके बाद उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया था.
aajtak.in