NewsWrap: पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

लखनऊ में 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. हालांकि, अस्पताल ने कहा है कि ये मौतें ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं हुई हैं. कानपुर के ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Advertisement
हर रोज बढ़ रहे कोरोना के मामले (सांकेतिक तस्वीर) हर रोज बढ़ रहे कोरोना के मामले (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

देशभर में कोरोना बेकाबू हो गया है. हर रोज नया रिकॉर्ड बनाने कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच वैक्सीनेशन को लेकर कई राज्यों ने हाथ खड़े कर दिए हैं. लखनऊ में 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. हालांकि, अस्पताल ने कहा है कि ये मौतें ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं हुई हैं. कानपुर के ऑक्सीजन प्लांट में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Advertisement

1- देशभर में कोरोना के मामले बेकाबू, 1 मई से होने वाले वैक्सीनेशन अभियान पर संकट

देश में कोरोना वायरस के मामले एक तरफ जहां कम होते नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं कई राज्यों ने तीसरे चरण के वैक्सीनेशन को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं. कई राज्य सरकारों का कहना है कि एक मई से उनके यहां वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण शुरू नहीं हो पाएगा और इसकी वजह उन्होंने वैक्सीन की किल्लत बताई है. मध्य प्रदेश में 1 मई से 18 साल से ऊपर की उम्र वालों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हमने कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही वैक्सीन के लिए कंपनियों को ऑर्डर दिए थे, लेकिन उनसे संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि 1 मई तक वैक्सीन डोज़ उपलब्ध नहीं हो पाएंगी.

Advertisement

2- लखनऊ: 5 कोरोना संक्रमितों की मौत, अस्पताल बोला- ऑक्सीजन के लिए नहीं गई जान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों की भीड़ लगी हुई है, वहीं मौतों के आंकड़े भी दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. आज गोमती नगर स्थित टेंडर पाम अस्पताल में कोरोना से संक्रमित पांच मरीजों की जान चली गई. इसकी जानकारी खुद अस्पताल प्रशासन की ओर से देते हुए कहा गया है कि कोई भी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है. गोमती नगर स्थित टेंडर पाम अस्पताल में कोरोना से संक्रमित अत्यधिक गंभीर मरीजों का भी इलाज चल रहा है. साफ शब्दों में कहा जाए, तो हॉस्पिटल में एल-2 और एल-3 केयर सेंटर भी है. अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी हुई है.

3- कानपुर के ऑक्सीजन प्लांट में सिलेंडर फटा, एक की मौत, दो घायल

यूपी में कोरोना के मामलों  में एक बार फिर इजाफा देखा गया है. यूपी में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 156 नए केस आए और 298 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत लखनऊ में हुई, जहां  37 मरीजों की जान चली गई. उधर, नोएडा में कोरोना के 1478 मामले आए और 11 लोगों की मौत हुई, जबकि गाजियाबाद में कोरोना के 898 नए मरीज मिले हैं. कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का समय बढ़ा दिया है. अब यूपी में वीकेंड  लॉकडाउन शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह तक लागू रहेगा.

Advertisement

4- Exit Poll: 3 सीटों से तीन अंकों में पहुंची BJP, बंगाल में पहली बार सरकार बनने के आसार

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की सत्ता में वापसी पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है. वहीं, बंगाल में बीजेपी नंबर दो की हैसियत से अब नंबर वन के संभावना दिख रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक 3 सीटों वाली भाजपा तीन अंको में ही नहीं बल्कि राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. यही वजह है कि बंगाल में बीजेपी के सरकार बनने के आसार नजर आ रही है. सभी एग्जिट पोल में बंगाल में बीजेपी को जबरदस्त फायदा और टीएमसी को सीटों का भारी नुकसान होता साफ दिखाई दे रहा है.

5- अहमदाबाद में गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, जड़ी IPL-14 की सबसे तेज फिफ्टी

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनर पृथ्वी शॉ ने इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) -14 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेली. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 41 गेंदों पर 82 रन बनाए. शॉ को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. पृथ्वी शॉ की इस पारी की बदौलत दिल्ली ने कोलकाता को 7 विकेट से हरा दिया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 154 रन बनाए थे. दिल्ली ने 155 रन के लक्ष्य को 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement