पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण का चुनाव शुरू हो चुका है. आज से ही हरिद्वार में महाकुंभ शुरू हो रहा है. कोरोना महामारी के मद्देनजर देश में वैक्सीनेशन का चौथा चरण शुरू होने जा रहा है जिसमें 45 से अधिक उम्र के सभी लोग वैक्सीन लगवा सकते हैं. वहीं सरकार द्वारा फिक्स डिपोजिट पर दी जाने वाली ब्याज में कमीं करने वाले फैसले को वापस ले लिया गया है. खबर आ रही है कि भाजपा सांसद और अभिनेत्री किरण खैर को ब्लड कैंसर है जिसका वे मुंबई में इलाज करा रही हैं. देश की आज की पांच बड़ी खबरों को पढ़िए विस्तार से....
बंगाल की वोटिंग में रार, TMC के बाद अब BJP का आरोप- एजेंट को मारकर भगा दिया
पश्चिम बंगाल और असम के चुनावी महासंग्राम की आज दूसरी बड़ी परीक्षा है. दूसरे चरण के लिए पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 39 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है, कुछ जगहों पर तृणमूल कांग्रेस ने गड़बड़ी होने का भी आरोप लगाया है.
महाकुंभ हुआ शुरू, 83 साल में पहली बार ऐसा संयोग, जानें शाही स्नान के दिन-तारीख
हरिद्वार में कुंभ मेला आज से शुरू हो गया है. 30 अप्रैल तक चलने वाले कुंभ मेले में जाने के लिए श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. कुंभ मेले के इतिहास में पहली बार ये पहली बार हरिद्वार में यह 12 साल की बजाए 11वें साल में आयोजित हुआ है. 83 वर्षों की अवधि के बाद, इस वर्ष यह अवसर आ रहा है. इससे पहले, इस तरह की घटना वर्ष 1760, 1885 और 1938 में हुई थी.
LIVE: कोरोना वैक्सीनेशन का चौथा फेज, दिल्ली में सेंटर्स पर लंबी लाइन
देश में आज से वैक्सीनेशन का चौथा फेज शुरू हो गया है. 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को आज से कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. अभी तक 45 साल से ऊपर के वही लोग वैक्सीन लगवा सकते थे, जिनको कोई गंभीर बीमारी थी, लेकिन अब ये पाबंदी हटा दी गई है. अब आप अगर स्वस्थ भी हैं तब भी आप आज से वैक्सीन लगवा सकते हैं.
चुनावों ने बचा ली आम आदमी की सेविंग? 18 घंटे में ही वापस हुआ ब्याज कटौती का आदेश
बुधवार को सरकार ने एक अप्रैल 2021 से छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया था. अचानक आज सुबह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करके जानकारी दी कि ब्याज दरों में कटौती का फैसला सरकार ने वापस ले लिया है.
एक्ट्रेस और सांसद किरण खेर को ब्लड कैंसर, मुंबई में चल रहा इलाज
बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी की चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर को लेकर खबर आ रही है कि वे मल्टीपल माइलोमा, जो कि एक तरह का ब्लड कैंसर है, से पीड़ित हैं. किरण खेर इसका इलाज मुंबई में करवा रही हैं और फिलहाल रिकवरी की राह पर हैं.
aajtak.in