Newswrap: पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें

देश की सर्वोच्च अदालत ने भारी लोन के बोझ से दबी कंपनियों के व्यक्तिगत गारंटर के खिलाफ बैंकों या वित्तीय संस्थानों के कार्रवाई करने को वैध करार दिया है. तो वहीं शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर के मौसाम ने अचानक एक बार फिर से करवट ले ली है.

Advertisement
कोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस से जूझ रहा है देश (तस्वीर-PTI) कोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस से जूझ रहा है देश (तस्वीर-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

देश की सर्वोच्च अदालत ने भारी लोन के बोझ से दबी कंपनियों के व्यक्तिगत गारंटर के खिलाफ बैंकों या वित्तीय संस्थानों के कार्रवाई करने को वैध करार दिया है. उधर, कोरोना संकट के बीच तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन दिल्ली के बॉर्डर पर जमे हुए हैं. ऐसे में किसान आंदोलन को स्थगित करने की बात हो रही, लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ कर दिया ये आंदोलन नहीं रुकेगा. शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर के मौसाम ने अचानक एक बार फिर से करवट ले ली है. तेज हवाओं और घने बदलों के साथ दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की-हल्की बारिश हो रही है. पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1. सुप्रीम कोर्ट का दिवाला कानून पर अहम फैसला, कॉरपोरेट जगत के लिए बड़ा झटका!

देश की सर्वोच्च अदालत ने भारी लोन के बोझ से दबी कंपनियों के व्यक्तिगत गारंटर के खिलाफ बैंकों या वित्तीय संस्थानों के कार्रवाई करने को वैध करार दिया है. शीर्ष अदालत का ये फैसला कॉरपोरेट जगत के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि आम तौर पर IBC के तहत कार्रवाई का सामना करने वाली कंपनियों के व्यक्तिगत गारंटर उसके प्रमोटर ही होते हैं.

2.  किसान संगठनों की PM मोदी को चिट्ठी, कृषि कानूनों पर फिर से बातचीत शुरू करने की मांग
 
कोरोना संकट के बीच तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन दिल्ली के बॉर्डर पर जमे हुए हैं. ऐसे में किसान आंदोलन को स्थगित करने की बात हो रही, लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ कर दिया ये आंदोलन नहीं रुकेगा. साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कृषि कानूनों पर किसानों से फिर से बात करने की मांग की. आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने आज (शुक्रवार) पीएम मोदी को पत्र लिखकर किसानों से बातचीत फिर से शुरू करने की मांग की है.  

Advertisement

3. Delhi Weather Forecast: दिल्ली में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश, टूटा 120 साल का रिकॉर्ड
 
शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर के मौसाम ने अचानक एक बार फिर से करवट ले ली है. तेज हवाओं और घने बदलों के साथ दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की-हल्की बारिश हो रही है. सुबह से हवाओं में ठंडक भी है. कई इलाकों में मूसलाधार बरसात की शुरुआत हुई. फिर रुक-रुक कर बरसात होने लगी. मौसम विभाग के वैज्ञानिक पहले ही दिल्ली-एनसीआर में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और राजधानी के साथ-साथ आसपास के इलाकों में भी बारिश का अनुमान जाहिर कर चुके थे. 

4. 13 साल के बच्चे में मिला ब्लैक फंगस का पहला केस, अहमदाबाद में किया गया ऑपरेशन
 
कोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस एक नई समस्या के रूप में तेजी से उभर रहा है और लोगों की चिंता बढ़ा रहा है. बड़े-बुजुर्गों के बाद अब यह ब्लैक फंगस बच्चों में भी हो रहा है. अहमदाबाद में 13 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस का मामला सामने आया है. गुजरात के अहमदाबाद में 13 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) का मामला सामने आया है. बच्चे में म्यूकरमाइकोसिस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आज शुक्रवार को अहमदाबाद के एप्पल चिल्ड्रेन अस्पताल में ऑपरेशन किया गया. 13 साल के बच्चे में ब्लैक फंगस का यह पहला मामला है. 

Advertisement

5. Manipulated Media पर ट्विटर को मोदी सरकार का जवाब- 'टूलकिट' की जांच में दखल मत दो!
 
टूलकिट मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. ट्विटर ने बीजेपी प्रवक्ता के एक ट्वीट को मैनिपुलेट मीडिया बता दिया. टूल किट मामले में संचार मंत्रालय ने ट्विटर से कड़ी आपत्ति जताई है, साथ ही कहा है कि वह जांच प्रक्रिया में न पड़े.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement