कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 14 जुलाई को पार्लियामेंट्री स्ट्रैटजी ग्रुप की बैठक बुलाई है. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को उनके पद से हटाया जा सकता है. आम आदमी को मई के मुकाबले जून में खुदरा महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिली है. जून खुदरा महंगाई दर घटकर 6.26 फीसदी हो गई है. जबकि इससे एक महीने पहले मई में खुदरा महंगाई दर 6.30 फीसदी रही थी. पढ़ें सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें.
1. लोकसभा में नेता विपक्ष बदल सकती है कांग्रेस, सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक, इन नामों पर चर्चा
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने 14 जुलाई को पार्लियामेंट्री स्ट्रैटजी ग्रुप की बैठक बुलाई है. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) को उनके पद से हटाया जा सकता है. इस पद की रेस में शशि थरूर, मनीष तिवारी, गौरव गोगोई सबसे आगे चल रहे हैं. इसके अलावा, कांग्रेस लोकसभा में पार्टी व्हिप को भी बदलेगी. बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस की करारी हार हुई थी. इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि पार्टी ममता बनर्जी के साथ करीबी को और बढ़ा सकती है.
2. आम आदमी को थोड़ी राहत, जून में खुदरा महंगाई दर गिरकर हुई 6.26 फीसदी
आम आदमी को मई के मुकाबले जून में खुदरा महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिली है. जून खुदरा महंगाई दर घटकर 6.26 फीसदी हो गई है. जबकि इससे एक महीने पहले मई में खुदरा महंगाई दर 6.30 फीसदी रही थी. वहीं मई के महीने में भारत इंडस्ट्रियल आउटपुट यानी IIP में सालाना आधार पर 29.27 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. हालांकि जून में खाद्य महंगाई दर में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. मई में खाद्य महंगाई दर 5.01 फीसदी थी, जो जून में बढ़कर 5.15 फीसदी हो गई है.
3. दलाई लामा के बर्थडे सेलिब्रेशन पर भड़के चीन की हिमाकत, सिंधु नदी के पास PLA ने दिखाए झंडे-बैनर
चीन (China) द्वारा एक बार फिर सीमा (Border) पर आक्रामक रवैया अपनाया गया है. चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने देमचुक में सिंधु नदी के पास बैनर और चीनी झंडे लहराने का काम किया. इस दौरान चीनी सेना के साथ कुछ नागरिक भी मौजूद थे. ये घटना 6 जुलाई की है. जानकारी के मुताबिक, चीन द्वारा ये हिमाकत तब की गई है जब देमचुक (Demchok) में स्थानीय लोग बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai lama) का जन्मदिन मना रहे थे. इस दौरान करीब पांच वाहन आए, एक से डेढ़ घंटे तक इस इलाके में रहे.
4. CBSE Class 10th Result 2021: इसी सप्ताह जारी हो सकता है कक्षा 10वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इस सप्ताह कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर सकता है. सभी उम्मीदवार सीबीएसई माध्यमिक विद्यालय परीक्षा (कक्षा 10) 2021 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं. इस बीच, सीबीएसई ने अभी तक कक्षा 10वीं बोर्ड के परिणामों का ऐलान करने की सही तारीख को स्पष्ट नहीं किया है. उम्मीद की जा रही है कि कक्षा 10वीं के परिणाम 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे.
5. 'पिता की सजा बच्चों को क्यों?', आतंकी सलाहुद्दीन के बेटों को महबूबा मुफ्ती का सपोर्ट
जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने आतंकी सलाहुद्दीन (Syed Salahuddin) के बेटों को सरकारी नौकरी से बर्खास्त किए जाने पर बयान दिया है. इससे जुड़े इंडिया टुडे के सवाल पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पिता के कामों के लिए बेटों को कैसे सताया जा सकता है? इसके साथ-साथ मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर को फिर से विशेष दर्जा देने की मांग दोहराई.
aajtak.in