सीडीएस रावत ने कहा है कि अगर अफगानिस्तान से कोई भी गतिविधि होती है और उसका रास्ता भारत की तरफ आता है तो उससे वैसे ही निपटा जाएगा जैसा कि हम अपने देश में आतंकवाद से निपटते हैं. तो वहीं लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की पहली पारी 78 रन पर सिमट गई. रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए. कोहली फिर नाकाम रहे. पढ़ें, बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
1. अफगानिस्तान में बदलाव के बाद CDS रावत ने तालिबान और आतंकवाद पर दिया बड़ा बयान
सीडीएस रावत ने कहा है कि अगर अफगानिस्तान से कोई भी गतिविधि होती है और उसका रास्ता भारत की तरफ आता है तो उससे वैसे ही निपटा जाएगा जैसा कि हम अपने देश में आतंकवाद से निपटते हैं.
2. उद्धव को 'थप्पड़' मारने वाले बयान पर अड़े नारायण राणे, बोले- मैंने क्या गलत कहा?
राणे ने कहा कि कुछ लोगों ने मेरे अच्छे स्वभाव का फायदा उठाया है, लेकिन मैं अभी इसके बारे में बात नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा पिछले 7 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा शुरू की गईं योजनाओं और ऐतिहासिक कदमों के बारे में प्रचार करने को लेकर थी.
3. Ind vs Eng: 50 पारियों से कोहली के बल्ले से नहीं निकला शतक, फिफ्टी के लिए भी तरसे
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली खराब दौर से गुजर रहे हैं. बल्ले से उनका निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट की पहली पारी में कोहली महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
4. दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर, कोरोना के केस में गिरावट, लगातार 5वें दिन एक भी मौत नहीं
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि भले ही सकारात्मकता दर बहुत कम है, लेकिन दिल्ली सरकार पूरी सावधानी बरत रही है. दिल्ली सरकार संभावित तीसरी कोविड-19 की लहर के प्रकोप से बचाने के लिए लगातार काम कर रही है.
5. शायर मुनव्वर राना का बेटा गिरफ्तार, CCTV में शूटर्स के साथ आया था नजर
मशहूर शायर मुनव्वर राना की मुश्किलें अभी थमने का नाम नहीं ले रही थीं कि अब उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिए जाने की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक अपने ऊपर फायरिंग करवाने के संबंध में थाना कोतवाली, रायबरेली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 364/21 से संबंधित वांछित अभियुक्त तबरेज राना को गिरफ्तार किया गया है.
aajtak.in