NewsWarp- पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के दो हफ्ते से ज्यादा का वक्त गुजर जाने के बाद आज शुक्रवार को सरकार के गठन को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन आज इसे कल तक के लिए टाल दिया गया है. तो वहीं मुंबई के हाई प्रोफाइल एंटीलिया केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अपनी जांच पूरी कर ली है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के दो हफ्ते से ज्यादा का वक्त गुजर जाने के बाद आज शुक्रवार को सरकार के गठन को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन आज इसे कल तक के लिए टाल दिया गया है. तो वहीं मुंबई के हाई प्रोफाइल एंटीलिया केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अपनी जांच पूरी कर ली है. पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. अफगानिस्तान में सरकार गठन टला, तालिबान अब कल करेगा ऐलान

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के दो हफ्ते से ज्यादा का वक्त गुजर जाने के बाद आज शुक्रवार को सरकार के गठन को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन आज इसे कल तक के लिए टाल दिया गया है.

2. एंटीलिया केसः NIA ने दाखिल की 10,000 पन्नों की चार्जशीट, सचिन वाजे समेत 10 लोग हैं आरोपी

मुंबई के हाई प्रोफाइल एंटीलिया केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपनी जांच पूरी कर ली है. एंटीलिया के नज़दीक विस्फोटक मिलने और मनसुख हिरेन हत्याकांड मामले की जांच में जुटी NIA ने मुंबई के स्पेशल एनआईए कोर्ट में 10 आरोपियों के खिलाफ एक बड़ी चार्जशीट दाखिल की है जो कि 10000 पेज की बताई जा रही है.

3. कोरोना का खतरा: केरल में 11वीं के एग्जाम टले, हिमाचल में स्कूल खोलने पर रोक!

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार के 6 सितंबर से प्लस 1 यानी कक्षा 11 की परीक्षा आयोजित करने के फैसले पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी है. वहीं कई अन्य राज्यों में भी कोरोना को देखते हुए फिर से स्कूल बंद होने लगे हैं.

4. पंजाब: सुखबीर बादल की रैली में किसानों का प्रदर्शन, पुलिस पर भी पथराव, 200 पर केस दर्ज

पंजाब के मोगा में गुरुवार को किसानों ने अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल की रैली में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किसान प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा घेरा तोड़ा और पुलिस कर्मियों पर पथराव भी किया. एसएसपी मोगा के मुताबिक, इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. 

5. डीजीपी नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका पर ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

पश्चिम बंगाल में डीजीपी की नियुक्ति मामले में प्रक्रिया बदलने को लेकर ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है, वहीं सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार भी लगाई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement