बैग में लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची, रोने की आवाज सुनकर महिलाओं ने बचाई जान

बागलकोट के वीरपुरा में एक नवजात बच्ची बैग में लावारिस हालत में मिली जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. रोने की आवाज सुनकर स्थानीय महिलाओं ने उसे बचाया. एक मां ने तुरंत दूध पिलाकर नवजात की जान बचाई. जिला बाल संरक्षण अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्ची को अस्पताल भेजा गया. कालदगी थाने में मामले दर्ज कर पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

सगाय राज

  • बागलकोट ,
  • 29 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

कर्नाटक के बागलकोट में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. वीरपुरा मातृत्व केंद्र के पास एक नवजात बच्ची बैग में लावारिस हालत में मिली. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बैग को खोलने पर दंग रह गए. अंदर एक नवजात बच्ची जीवित अवस्था में मिली.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय महिलाओं ने मानवीयता दिखाते हुए तुरंत बच्ची को गोद में लिया और उसे संभाला. इसी दौरान पास में मौजूद स्तनपान करवा रही मां ने बिना देर किए उस बच्ची को दूध पिलाया, जिससे उसकी जान बच सकी. बच्ची की हालत को देखते हुए तुरंत जिला बाल संरक्षण विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई.

Advertisement

अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को बागलकोट जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मेडिकल जांच की जा रही है. बच्ची की सेहत अब स्थिर बताई जा रही है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार बच्ची का कुछ घंटे पहले ही जन्म हुआ था और सौभाग्य से उसे किसी तरह की गंभीर चोट या संक्रमण नहीं है.

घटना की जानकारी कालदगी थाना पुलिस को भी दे दी गई है, जिन्होंने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि बच्ची को किसने और क्यों इस तरह लावारिस छोड़ दिया. जहां बच्ची मिली वहां आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.

सामाजिक संगठनों और बाल संरक्षण एजेंसियों ने बच्ची के जीवन की रक्षा करने वाली महिलाओं की सराहना की है. साथ ही, ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया है. स्थानीय लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि दोषियों की जल्द से जल्द पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement