IRCTC का ऑफर! नए साल में करें मैसूर और ऊटी की हसीन वादियों की सैर, ये है टूर पैकेज की डिटेल

IRCTC लखनऊ से बेंगलुरु, मैसूर, उटी और कुर्ग के लिए टूर पैकेज लाया है, जो 24 जनवरी 2024 से 30 जनवरी 2024 तक है. ये 6 रात और 7 दिनों का टूर पैकेज है. इस यात्रा पैकेज में पर्यटकों की लखनऊ से बेंगलुरु आने-जाने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है.

Advertisement
IRCTC का टूर पैकेज IRCTC का टूर पैकेज

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 01 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

IRCTC एक तरफ जहां भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित धार्मिक पर्यटन स्थलों के भ्रमण का टूर पैकेज संचालित करता है, तो वहीं दूसरी तरफ देश-विदेश के पर्यटन स्थलों के लिए हवाई टूर पैकेज का भी संचालन करता है. इसी क्रम में IRCTC लखनऊ से बेंगलुरु, मैसूर, ऊटी और कुर्ग के लिए टूर पैकेज लाया है, जो 24 जनवरी 2024 से 30 जनवरी 2024 तक है. ये 6 रात और 7 दिनों का टूर पैकेज है. इस यात्रा पैकेज में पर्यटकों की लखनऊ से बेंगलुरु आने-जाने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. यात्रा के दौरान उन्हें तीन सितारा होटल में ठहराया जाएगा और स्थानीय भ्रमण के लिए एसी वाहन में ले जाया जाएगा.

Advertisement


इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण
इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को सबसे पहले मैसूर का चामुंडी मंदिर, वृंदावन गार्डन, मैसूर पैलेस, वाडियार राजवंश का आधिकारिक निवास और बांदीपुर नेशनल पार्क को देखने का मौका मिलेगा. वहीं, ऊटी में पर्यटक चाय की फैक्ट्री, मोम संग्रहालय, रोज गार्डन और सुरम्य ऊटी झील में नाव की सवारी का आनंद ले सकेंगे. इसके बाद भारत के स्कॉटलैंड कहे जाने वाले कुर्ग में पर्यटकों को पाइन फॉरेस्ट शूटिंग स्पॉट, 9 मील शूटिंग पॉइंट का वेनलॉक डाउन, दुबारे एलिफेंट कैंप का दौरा, कुशल नगर में मठ के दर्शन, अभय जलप्रपात और राजा की सीट का भ्रमण कराया जाएगा. उसके बाद बेंगलुरु में यात्रियों को इस्कॉन मंदिर और बेंगलुरु महल का भ्रमण करवाया जाएगा. 


जानिए कितना होगा किराया?
इस हवाई टूर पैकेज में तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 40900 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. दो लोगों के लिए मूल्य 42850 रुपये है. वहीं, एक व्यक्ति के लिए मूल्य 55250 रुपये है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का बेड सहित पैकेज मूल्य 36600 रुपये है और बिना बेड के 34100 रुपये है. 

Advertisement


बुकिंग कैसे करें?
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए IRCTC उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायगी. इसमे LTC की सुविधा भी उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि इस यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ और कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं. 


लखनऊ- 8287930911/8287930922
कानपुर-8287930930, 8287930927

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement