Vande Bharat Train: पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानें रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग

New Jalpaiguri Guwahati Vande Bharat Express: नॉर्थईस्ट को मिलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से असम के गुवाहाटी के बीच चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं. आइये जानते हैं-इसका टाइमिंग, स्टॉपेज से लेकर सब कुछ.

Advertisement
New Jalpaiguri Guwahati Vande Bharat Express (File Photo) New Jalpaiguri Guwahati Vande Bharat Express (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

New Jalpaiguri Guwahati Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेनें लगभग हर राज्य में शुरू हो रही हैं. देशभर में इनकी तादाद तेजी से बढ़ रही है. अब नॉर्थ ईस्ट राज्य को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. नॉर्थईस्ट को मिलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से असम के गुवाहाटी के बीच चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं. लॉन्च के बाद ये पूर्वोत्तर में पहली, बंगाल में तीसरी और भारत की 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. आइये जानते हैं-इसका टाइमिंग, स्टॉपेज से लेकर सब कुछ.

Advertisement

रूट और स्टॉपेज (New Jalpaiguri Guwahati Vande Bharat Express Route and Stopagge)

सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन सिलीगुड़ी में न्यू जलपाईगुड़ी और असम में गुवाहाटी के बीच चलेगी. ये एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन छह घंटे में 410 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. ये ट्रेन 6 स्टेशनों- न्यू जलपाईगुड़ी और गुवाहाटी जंक्शन सहित न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव और कामाख्या स्टेशन पर रुकेगी.

क्या होगी टाइमिंग (New Jalpaiguri Guwahati Vande Bharat Express timings)

न्यू जलपाईगुड़ी और गुवाहाटी के बीच शुरू होने वाली आठ कोच की यह ट्रेन (ट्रेन नंबर- 22227) सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन न्यू-जलपाईगुड़ी जंक्शन से सुबह 6:10 बजे निकलेगी और दोपहर में गुवाहाटी पहुंचेगी और वापसी में ( ट्रेन नंबर-22228) शाम साढ़े चार बजे गुवाहाटी से रवाना होगी और रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.

इस ट्रेन के शुरू होने के बाद न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच का सफर अब कम समय में पूरा हो जाएगा. इससे पहले इस रूट में राजधानी एक्सप्रेस को कुल 8 घंटे से ज्यादा का समय लगता था.अब तक कई राज्यों को वंदे भारत की सौगात मिल चुकी है, जबकि कई राज्यों को अभी इंतजार है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement