भारत लाया गया नाभा जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह, पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

अधिकारियों ने कहा कि रोमी नाभा जेल ब्रेक घटना का मुख्य साजिशकर्ता था, जिसमें दो आतंकवादियों सहित छह खूंखार अपराधी भागने में सफल रहे थे. बठिंडा के बंगी रुल्दू गांव के रहने वाले रमनजीत सिंह के खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्रवाई 2018 में शुरू की गई थी. पंजाब पुलिस के सहायक महानिरीक्षक एचएस विर्क और पुलिस उपाधीक्षक बिक्रमजीत सिंह बराड़ रोमी के साथ फ्लाइट में थे.

Advertisement
भारत लाया गया नाभा जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह भारत लाया गया नाभा जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह

हिमांशु मिश्रा

  • चंडीगढ़/नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड रमनजीत सिंह को गुरुवार को हांग कांग में अधिकारियों द्वारा प्रत्यर्पण के बाद सीबीआई और पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि रमनजीत सिंह को पंजाब पुलिस की एक टीम लेकर आई और दिल्ली पहुंचने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

अधिकारियों ने कहा कि रोमी नाभा जेल ब्रेक घटना का मुख्य साजिशकर्ता था, जिसमें दो आतंकवादियों सहित छह खूंखार अपराधी भागने में सफल रहे थे. बठिंडा के बंगी रुल्दू गांव के रहने वाले रमनजीत सिंह के खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्रवाई 2018 में शुरू की गई थी. पंजाब पुलिस के सहायक महानिरीक्षक एचएस विर्क और पुलिस उपाधीक्षक बिक्रमजीत सिंह बराड़ रोमी के साथ फ्लाइट में थे.

Advertisement

रमनजीत सिंह ने की थी फंडिंग

पुलिस के अनुसार, रोमी ने जेल से भागने वालों को पैसे और लॉजिस्टिक की मदद मुहैया कराई थी. उसने जेल तक पहुंच बनाने के लिए हथियार और फर्जी आईडी भी प्रदान की थी और जेल से भागने के लिए गैंगस्टरों की तैयारियों के लिए फंडिंग की थी.

2018 में गिरफ्तार हुआ था रोमी
 
पंजाब की नाभा जेल से साल 2016 में कैदियों के भागने के मामले के मुख्य आरोपी कुख्यात गैंगस्टर रमनजीत सिंह रोमी को 2018 में हांग कांग में गिरफ्तार किया गया था. उसे एक डकैती के सिलसिले में हांग कांग में गिरफ्तार किया गया था.

पंजाब पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू करने के लिए विदेश मंत्रालय के समक्ष यह मामला उठाया था. रोमी को 2016 में भी गिरफ्तार किया गया था. उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था और उसी दौरान वह हांग कांग भाग गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement