घुटन भरे माहौल में पांच घंटे कैद रहे यात्री, मुंबई से मॉरीशस जा रही फ्लाइट का एसी खराब

शनिवार को मुंबई से मॉरीशस जा रही एयर मॉरीशस की फ्लाइट में खराब एयर कंडीशनिंग सिस्टम के कारण बच्चों-बुजुर्गों को घुटन होने लगी और वे सांस लेने में कठिनाई की शिकायत करने लगे. 78 वर्षीय एक बुजुर्ग तो इससे काफी परेशान हो गए. यात्री पांच घंटे तक विमान के अंदर ही फंसे रहे

Advertisement
एयर मॉरीशस की फ्लाइट में लोगों को घुटन का सामना करना पड़ा एयर मॉरीशस की फ्लाइट में लोगों को घुटन का सामना करना पड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

एयर मॉरीशस की मुंबई से मॉरीशस जा रही फ्लाइट के एसी सिस्टम फेल होने की जानकारी सामने आई है. खराब एयर कंडीशनिंग सिस्टम के कारण यात्रियों के फ्लाइट में घुटन का सामना करना पड़ा और उन्हें सांस लेने में कठिनाई होने लगी. हद तो तब हो गई कि यात्री पांच घंटे इसी घुटन भरे माहौल में बैठे रहे और उन्हें नीचे भी नहीं उतरने दिया गया. हालांकि बाद में एयरलाइन ने उड़ान रद्द कर दी. फ्लाइट शनिवार सुबह 4:30 बजे मुंबई से रवाना होने वाली थी और 3:45 बजे बोर्डिंग शुरू हुई थी. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, ने शनिवार को मुंबई से मॉरीशस जा रही एयर मॉरीशस की फ्लाइट में ये घटना सामने आई थी. फ्लाइट में खराब एयर कंडीशनिंग सिस्टम के कारण बच्चों-बुजुर्गों को घुटन होने लगी और वे सांस लेने में कठिनाई की शिकायत करने लगे. 78 वर्षीय एक बुजुर्ग तो इससे काफी परेशान हो गए. यात्री पांच घंटे तक विमान के अंदर ही फंसे रहे बोर्डिंग के तुरंत बाद इंजन में खराबी आ गई. एएनआई ने बताया कि यात्री पांच घंटे तक फ्लाइट में रहे और उन्हें उतरने भी नहीं दिया गया. इस समस्या का समाधान न कर पाने के बाद एयरलाइन ने उड़ान रद्द कर दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement