समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज दोपहर बाद उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार कर दिया गया. अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान लोगों ने 'धरतीपुत्र अमर रहे' के नारे लगाए. उनके पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से अंतिम दर्शन के लिए सैफई मेला ग्राउंड के पंडाल में रखा गया था. राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया गया. मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया था. 82 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जनता के नेता थे. लोग यहां अंतिम दर्शन करने आए हैं. उन्होंने अपने पूरे जीवन गरीबों, किसानों की वकालत की. आज देश दुखी है. मालूम हो कि अखिलेश यादव ने नेताजी को मुखाग्नि दी.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए झारखंड के सीएम हेमन्त सोरेन भी सैफई पहुंचे थे.उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात कर प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
विपक्षी जिन्हें कहते थे 'मुल्ला मुलायम', उन नेताजी के हिंदूवादी नेताओं संग ऐसे थे रिश्ते
सैफई पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे बीच बहुत मजबूत रिश्ता था. मुलायम सिंह यादव भारतीय राजनीति के एक बड़े व्यक्तित्व थे. उनका जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. हम सभी यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने आए हैं. पीएम मोदी यहां नहीं आ सके लेकिन उन्होंने मुझे अपनी ओर से श्रद्धांजलि देने के लिए कहा.
मुलायम सिंह यादव अनंत सफर पर रवाना हो गए. वह पंचतत्व में विलीन हो गए. अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान लोगों ने 'धरतीपुत्र अमर रहें' के नारे लगाए.
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया- अलविदा नेताजी! आपकी ख्याति और आपके जीवन से जुड़ी स्मृतियां सदा-सदा के लिए अमर हैं. मैं इस दुख की घड़ी में अपने बड़े भाई अखिलेश यादव के साथ मजबूती से खड़ा हूं. उनका विशाल हृदय, धीर-गंभीर व्यक्तित्व और सामाजिक न्याय के प्रति संघर्ष भाव उन्हें नेताजी से मिली आत्मीय विरासत है.
मुलायम सिंह यादव के अंतिम सफर में पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि मुलायम सिंह सिर्फ उत्तर प्रदेश तक ही समिति नहीं थे. वे हर समाज को साथ लेकर चले. उन्होंने बताया कि आज से करीब 20-22 साल पहले नेताजी ने पतंजलि योग पीठ का शिलान्यास किया था. भारी बारिश के बाद भी वह शिलान्यास करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार जैसे तमाम आंदोलन में नेताजी ने मेरा साथ दिया था.
अंतिम संस्कार के लिए मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर महोत्सव मंच से निकाला गया. अब थोड़ी ही देर में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
मुलायम सिंह यादव की अंतिम यात्रा में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और सुप्रिया सुले के अलावा अभिनेता अभिषेक बच्चन भी शामिल हुए.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई पहुंच चुके हैं. इस बीच वहां पर अंतिम संस्कार की प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई है. नेता जी के समर्थक और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जबतक सूरज चांद रहेगा, नेता जी का नाम रहेगा जैसे नारे लगा रहे हैं.
मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर सैफई में उस स्थान पर पहुंच गया है जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जा जाएगी. इस वक्त लोगों का समंदर उमड़ा है. लोग नेताजी की एक झलक पाने को बेताब हैं. लोग पेड़ों पर चढ़ गए हैं और नेताजी अमर रहे के नारे लगा रहे हैं. मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर एक वाहन के जरिए सैफई लाया गया है. इस वाहन में अखिलेश यादव, बाबा रामदेव मौजूद के साथ कई अन्य वीआईपी मौजूद हैं.
सैफई में मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार स्थल पर समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई है. लोग उनके अंतिम दर्शन पाने के लिए पेड़ों पर चढ़ गए हैं.
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू सैफई पहुंच गए हैं. वहीं, रालोद चीफ जयंत चौधरी भी कुछ देर बात सैफई पहुंचेंगे.
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैफई के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी.
प्रसपा चीफ शिवपाल यादव, सपा सांसद राम गोपाल यादव, बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी.
मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर कुछ देर में सैफई के मेला ग्राउंड पंहुचेगा. अंतिम दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में लोग सैफई पहुंचे हैं.
कांग्रेस की ओर से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
देश के कोने कोने से लोग नेताजी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. सैफई में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. लोग अपने अपने तरीके से मुलायम सिंह यादव को याद कर रहे हैं, उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री, JDU नेता केसी त्यागी, केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने सैफई पहुंचेंगे. इसके अलावा एनसीपी चीफ शरद पवार और सुप्रिया सुले के भी सैफई पहुंचने की चर्चा है.
मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर सैफई में अखिलेश यादव के घर के अंदर रखा हुआ है. बाहर भारी भीड़ जमा है लोगों को शांत करने समझाने के लिए जैसे ही धर्मेंद्र यादव अंदर से बाहर आए तो वह फूट-फूटकर रो पड़े. वे दीवार पर सिर रखकर भी रो रहे थे. लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे थे और शांति बनाए रखने की अपील कर रहे थे.
मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शनों के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बाहर के लोगों का आने का सिलसिला लगातार जारी है. लोगों की उमड़ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सैफई महोत्सव पंडाल की तरफ जाने वाले हर रास्ते पर गाड़ियों के आवागमन को रोक दिया है.
ओम प्रकाश राजभर अपने विधायकों और बेटे अरुण राजभर के साथ सैफई पहुंचे. ओम प्रकाश राजभर ने बताया की उन्होंने नेताजी से बहुत कुछ सीखा और उनकी सीखें लेकर वह आज भी अमल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि काफिले में तमाम गाडियां शक्ति प्रदर्शन नहीं बल्कि तमाम विधायक हैं साथ इसलिए गाडियां ज्यादा हैं. उन्होंने कहा नेताजी वह शख्सियत थे, जिन्हें सदियों याद रखा जाएगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सैफई पहुंचेंगे. हेमंत सोरेन, ओम बिड़ला, केसीआर, कमलनाथ समेत केंद्रीय मंत्री भी श्रद्धांजलि अर्पित करने आएंगे.
महाराष्ट्र से एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सुप्रिया सुले भी आज अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. हाल ही में अपनी राष्ट्रीय पार्टी लॉन्च करने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी आज सैफई पहुंचने वाले हैं. उनके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आप नेता संजय सिंह भी आज अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे. वैसे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सैफई आने वाले थे, लेकिन अब वे बुधवार को आने वाले हैं. आज उनका नागालैंड में कोई कार्यक्रम है.
मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को सोमवार को गुरुग्राम से सैफई ले जाया गया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सैफई में उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचकर नेताजी को श्रद्धांजलि दी थी और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.
बीती शाम समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक गांव सैफई पहुंचे. उनके साथ बेटे अब्दुल्ला आजम भी हाथ थामे दिखाई जाए. आजम ने श्रद्धांजलि दी तब अखिलेश ने सहारा दिया. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी देर शाम सैफई पंहुची और मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की.