सपा सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. वे 82 साल के थे. उन्होंने आज सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते कुछ दिन पहले मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को अस्पताल से सैफई ले जाया जा रहा है. कल दोपहर 3 बजे सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे. कल वे नागालैंड जाने वाले हैं जहां पर उनका कोई कार्यक्रम होना है. वे अब बुधवार को सैफई जा सकते हैं.
सैफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ गया है. उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग आए हैं. जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें लोगों का बड़ा हुजूम देखने को मिल रहा है. हर कोई अपने नेता को आखिरी बार देखना चाहता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है. नेता जी के पार्थिव शरीर के सैफई आने से पहले ही सीएम मौके पर पहुंच गए थे. अब उन्होंने मुलायम सिंह यादव को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. जो तस्वीर सामने आई है, उसमें अखिलेश यादव और दूसरे नेता भी साथ खड़े हैं.
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई पहुंच गया है. उनके अंतिम दर्शन के लिए मौके पर जनसैलाब देखने को मिल रहा है. हर कोई नेताजी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता है.
Mulayam Singh Yadav Property: कितनी संपत्ति के मालिक थे मुलायम सिंह यादव? केवल ये एक कार उनके नाम
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल सैफई आने वाले हैं. वे भी कल मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. कई दूसरे बड़े नेता भी कल मुलायम को श्रद्धांजलि अर्पित करने सैफई आएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भूपेंद्र चौधरी कुछ देर में सैफई पहुंचने वाले हैं. जिस एंबुलेंस में मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर लाया जा रहा है, उसे खुद सीएम रिसीव करेंगे. बताया जा रहा है कि 3.45 तक वे सैफई पहुंच जाएंगे.
मुलायम सिंह यादव: मिट्टी में उपजा समाजवाद जिसने 'परिंदों' पर चलवाईं गोलियां और कुनबे तक सिमट गया
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के लिए सैफई में तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रशासन तैयारियों में लगा है तो वही मुलायम सिंह के आवास के आसपास सुरक्षा का घेरा बढ़ा दिया गया है. मुलायम सिंह के आवास पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और उनके समर्थक पहुंच रहे हैं, अखिलेश यादव के पार्थिव शरीर के साथ शाम 4:30 बजे तक पहुंचने की उम्मीद है.
नेताजी के आखिरी दर्शन के लिए यमुना एक्सप्रेस वे जीरो पॉइंट पर सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी है. इतना ही नहीं कार्यकर्ता जगह जगह पर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए जुटे हैं.
जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि नेता जी का अंतिम संस्कार सैफई में किया जाएगा. प्राथमिक व्यवस्था कि लिए पुलिस और प्रशासन की टीम यहां मौजूद हैं, प्राथमिक जानकारी के मुताबिक हमें अंतिम संस्कार का समय कल दोपहर का दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार सरकार ने एकदिन का राजकीय शोक घोषित किया.
वरिष्ठ नेता शरद यादव ने ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया है.
सीएम योगी भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए कल सैफई जाएंगे. सीएम योगी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर आज पूरा देश शोकाकुल है. मैं इस अवसर पर प्रदेश शासन की तरफ से और प्रदेश वासियों की ओर से मुलायम सिंह यादव जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. शोक से घिरे हुए परिजनों और समर्थकों के लिए भी अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मुलायम सिंह यादव जी एक संघर्षशील नेता थे. समाजवादी पार्टी विचारधारा से जुड़े एक महत्वपूर्ण स्तंभ थे. संघर्षों से तपे और बढ़े थे और प्रदेश की राजनीति में पांच दशक से केंद्र बिंदु रहे. देश और प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन लंबे समय तक किया.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो चुका है. मंगलवार दोपहर 3 बजे मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. कुछ ही देर में सपा नेता के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सैफई (इटावा ले जाया जाएगा. इसके लिए रूट भी निर्धारित किया गया है.
पढ़ें: मेदांता से सैफई के लिए रवाना मुलायम का पार्थिव शरीर, इस रूट से गुजरेगी अंतिम यात्रा
मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शोक संदेश जारी किया.
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई के लिए रवाना हो गया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैफई में मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन किए. उन्होंने यहां अखिलेश यादव से भी मुलाकात की.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, मुलायम सिंह यादव जी का राजनीतिक कौशल अद्भुत था. दशकों तक उन्होंने भारतीय राजनीति का एक स्तंभ बनकर समाज व राष्ट्र की सेवा की. जमीन से जुड़े परिवर्तनकारी,सामाजिक सद्भाव के नेता,आपातकाल में लोकतांत्रिक मूल्यों के पक्षधर के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे. उनका जाना अपूर्णीय क्षति है.
गृह मंत्री अमित शाह मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचे.
अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा, मुलायम सिंह यादव जी के निधन का सुनकर दुःख हुआ. उनसे अलग अलग आयोजनो में मुलाकात हुई थी. हमेशा शुशमिजाजी से मिलते थे! प्रभु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार सैफई में किया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को कुछ देर बार मेदांता अस्पताल से बस से सैफई के लिए ले जाया जाएगा. नेताजी का कल दोपहर 3 बजे सैफई में अंतिम संस्कार होगा.
गृह मंत्री अमित शाह मेदांता के लिए रवाना हो गए हैं.
मुलायम सिंह यादव के निधन पर यूपी में तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया गया है. उनके पार्थिव शरीर को सैफई ले जाया जाएगा.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव से फोन पर बात कर संवेदना व्यक्त की.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश में जब भी मर्यादित और संसदीय परम्पराओं वाली राजनीति की चर्चा होगी, तो मुलायम सिंह यादव जी का जिक्र जरूर होगा. उनका जाना देश की समाजवादी विचारधारा और राजनीति के लिए बड़ी क्षति है. मेरा सौभाग्य है कि वो सदन में मेरे साथी सदस्य रहे और उनका हमेशा सहयोग मिला.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया है.
पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे. उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे. उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.
पीएम मोदी ने आगे लिखा, मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई. वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला. भारतीय राजनीति में उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के रक्षामंत्री व सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके सभी प्रशंसकों और परिजनों को ये अपार दुख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति
अखिलेश यादव और शिवपाल यादव मेदांता अस्पताल पहुंच गए हैं.
मुलायम सिंह यादव के निधन पर उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भावुक हो गए. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मेरे पिताजी और सबके नेताजी नहीं रहे.
मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था. उनके पिता सुघर सिंह यादव एक किसान थे. मुलायम सिंह यादव मौजूदा वक्त में मुलायम सिंह मैनपुरी सीट से लोकसभा सांसद हैं. उत्तर प्रदेश की राजनीति हो देश की राजनीति, मुलायम सिंह यादव को प्रमुख नेताओं में गिना जाता हैं. वे तीन बार UP के सीएम रहे और वो केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा मुलायम सिंह 8 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद भी चुने जा चुके हैं.
मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी, मालती देवी की मृत्यु मई 2003 में हुई, वह अखिलेश यादव की मां थी. मुलायम ने दूसरी शादी साधना गुप्ता से की. मुलायम सिंह और साधना के बेटे का नाम प्रतीक यादव है. हाल ही में साधना का निधन हो गया था.