भोपाल: कांग्रेस के दिग्गज नेता आरिफ अकील का निधन, 6 बार रहे MLA

आरिफ अकील दो बार मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री बनाए गए, उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण, जेल और खाद्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी. आरिफ अकील पहली बार 1990 में विधायक बने थे.

Advertisement
आरिफ अक़ील (फाइल फोटो) आरिफ अक़ील (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस के दिग्गज नेता आरिफ का अकील का निधन हो गया है. वो लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. आरिफ अकील भोपाल की उत्तर विधानसभा सीट से 6 बार विधायक रहे. वहीं, दो बार मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री बनाए गए, उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण, जेल और खाद्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी. आरिफ अकील पहली बार 1990 में विधायक बने थे.

Advertisement

बता दें कि खराब सेहत की वजह से आरिफ अकील ने साल 2023 में भोपाल उत्तर सीट से अपने बेटे को टिकल दिलवाया था. फिलहाल आरिफ के बेटे आतिफ अकील मौजूदा वक्त में भोपाल उत्तर से विधायक हैं. 

दिग्विजय सिंह ने जताया दुख

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरिफ अकील के निधन पर दुख जताते हुए कहा, "हमें बेहद दुख है, मेरे दोस्त और भाई आरिफ अकील का आज निधन हो गया. युवक कांग्रेस से लेकर आज तक हमारा लगभग चालीस वर्षों का भाई समान पारिवारिक संबंध रहा. अल्लाह ताला से हम दुआ करते हैं, उन्हें जन्नत अता फरमाएं."

भोपाल गैस लीक हादसे के बाद बसाया कस्बा

आरिफ अकील ने भोपाल में 1984 में यूनियन कार्बाइड गैस लीक हादसे के बाद जनता के बीच अपनी छवि बनाने में कामयाब रहे थे. उन्होंने फैक्ट्री से कुछ दूरी पर एक कस्बा आरिफ नगर बसाया. इस जगह पर गैस त्रासदी के पीड़ित और उनके परिवारों को बसाया गया.

Advertisement

कांग्रेस सरकार में मंत्री रहने के दौरान आरिफ अकील गैस त्रासदी में प्रभावित लोगों को मुआवजा दिलाने के लिए भी काफी काम किया. भोपाल उत्तर सीट पर करीब 54 फीसदी मुस्लिम वोट हैं, लेकिन सिंधी समाज के वोटर भी अच्छे खासे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement