करगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना के आर्मी चीफ रहे जनरल वेद प्रकाश मलिक ने कोरोना महामारी को लेकर देश के लोगों को आगाह किया है. उन्होंने कहा है कि हमारा देश युद्ध लड़ रहा है. कोरोना महामारी की वजह से शनिवार को 1338 भारतीयों की जान गई. इससे पहले 1182 लोगों की जान गई थी. करगिल युद्ध में जितने लोगों की जान गई थी उससे ढाई गुना ज्यादा जान गई है. लेकिन क्या इस देश का ध्यान इस युद्ध पर है? चुनावी रैली, धार्मिक कार्यक्रम, किसान आंदोलन, इन सभी में हमारे संसाधन खत्म हो रहे हैं. जागो भारत.
भारत में एक दिन में सर्वाधिक 1,341 लोगों की मौत
भारत में कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,26,609 हो गई है वहीं एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1,341 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16 लाख से अधिक हो गई है. संक्रमण के मामलों में लगातार 38वें दिन वृद्धि हुई है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,79,740 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.56 प्रतिशत है जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 87.23 प्रतिशत रह गई है.
इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,71,220 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.21 प्रतिशत हो गई है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख की संख्या पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, अब तक 26,49,72,022 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 14,95,397 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई.
aajtak.in