पूरे देश में मॉनसून छाया हुआ है. मौसम ने दिल्ली-एनसीआर में मेहरबानी दिखाई है, बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मगर देश के कई हिस्से ऐसे हैं जहां बादल तबाही बनकर बरस रहे हैं. पहाड़ी राज्यों में तो हालात बेकाबू हैं ही, मैदानों पर भी मॉनसून की भयानक मार पड़ी है, कई जगहों पर शहरों में सैलाब है, यूपी बिहार और ओडिशा समेत कई राज्यों में पानी की जबरदस्त मार है.
हालत ये है कि कोई अपनी जान कार की छत पर चढ़कर बचा रहा है तो किसी घंटों तक पेड़ पर लटकना पड़ा. वहीं पानी का ऐसा रोद्र रूप देखने को मिल रहा है कि बिल्डिंग की बिल्डिंग जमींदोज हो गई. देखें बाढ़-बारिश-तबाही के 6 Videos.
कार की छत पर बैठकर बचाई जान
बीते दिन उत्तरकाशी में बादल फटने के बाद एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें नदी के भारी उफान के बीच एक शख्स कार की छत पर बैठकर अपनी जान बचाता दिखा.
पांच मंजिला भवन धराशायी
शिमला के भट्टाकुफर क्षेत्र में पांच मंजिला भवन अचानक धराशायी हो गया. राहत की बात यह रही कि प्रशासन ने पहले ही खतरे को भांपते हुए इमारत को खाली करवा लिया था.
तेज बहाव में फंसा ट्रक
सहारनपुर में भारी बारिश की वजह से बरसाती नदियां ऊफान पर हैं, जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है, इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक ट्रक नदी पार करते समय तेज बहाव में फंस गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को रस्सी के सहारे रेस्क्यू किया.
बागेश्वर में बह गया पूरा का पूरा मकान
बागेश्वर में भी मूसलाधार बारिश का ऐसा कहर देखने को मिला कि कपकोट के भनार गांव में पूरा का पूरा मकान ढह गया.
लैंडस्लाइड में बहा निर्माणाधीन होटल
उत्तरकाशी में बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड के पास शनिवार की रात बादल फटने के बाद हुए लैंडस्लाइड में एक निर्माणाधीन होटल बह गया और इसमें काम कर रहे 9 मजदूर चपेट में आ गए. 29 जून की सुबह दो शव बरामद हुए जिनकी शिनाख्त की जा चुकी है.
नदी में 3 किमी तक बहा शख्स, पेड़ से लटककर बाई जान
जमशेदपुर के डुमरिया में एक शख्स ने शंख नदी की बाढ़ में छलांग लगा दी. बाढ़ का पानी बहुत तेज था तो किनारे तक आने में असफल रहा. लगभग तीन किलोमीटर नीचे तक बहने के बाद एक पेड़ को पकड़ने में सफल रहा. पानी कम हुआ तो गांववालों की मदद से उसे बाहर निकाल लिया गया.
aajtak.in